- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अमिताभ की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानीः बिग बी कर रहे KBC, जानें कहां हैं बाकी के वो 6 हीरो
अमिताभ की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानीः बिग बी कर रहे KBC, जानें कहां हैं बाकी के वो 6 हीरो
मुंबई। अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में 50 साल पूरे हो गए हैं। बिग बी ने 7 नवंबर, 1969 को फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' से डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वो फिल्मों और टीवी शोज (केबीसी) में एक्टिव हैं। अमिताभ की पहली फिल्म की बात करें तो उसमें अमिताभ के अलावा 6 और किरदार थे, जिनकी वजह से इस फिल्म का टाइटल 'सात हिंदुस्तानी' रखा गया। हालांकि फिल्म में ये किरदार निभाने वाले वो 6 एक्टर कहां और किस हाल में हैं, ये बात कम ही लोगों को पता है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं 'सात हिंदुस्तानी' के उन किरदारों के बारे में।
| Published : Nov 07 2019, 04:30 PM IST
अमिताभ की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानीः बिग बी कर रहे KBC, जानें कहां हैं बाकी के वो 6 हीरो
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
अमिताभ बच्चन 77 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं। फिलहाल वो 'कौन बनेगा करोड़पति' के अलावा कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। इनमें 'ब्रह्मास्त्र', झुंड और गुलाबो-सिताबो जैसी फिल्में शामिल हैं।
27
अनवर अली, मशहूर कॉमेडियन महमूद के छोटे भाई हैं। अनवर अली ने मोना माथुर से शादी की और उनका एक बच्चा है। अनवर अली ने फिल्म 'कुंवारा बाप' को को-प्रोड्यूस भी किया है।
37
11 जुलाई, 1945 को नई दिल्ली में जन्मे जलाल आगा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'मुगल-ए-आजम' से करियर की शुरुआत की थी। जलाल को फिल्म 'शोले' के मशहूर गाने महबूबा-महबूबा के लिए भी जाना जाता है। 1995 में 50 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया।
47
1929 में जन्मे उत्पल दत्त ने 1960 में थिएटर आर्टिस्ट और एक्ट्रेस शोभा सेन से शादी की। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम विष्णुप्रिया दत्त है। उत्पल दत्त का अगस्त, 1993 में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया।
57
शहनाज वाहनवती एक्ट्रेस होने के साथ ही कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं। उन्होंने एक्टर-डायरेक्टर टीनू आनंद से शादी की है।
67
मलयालम सिनेमा के जाने-माने एक्टर माधवन नायर का स्टेज नेम मधु नायर है। वो एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर भी हैं। 2013 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम उमा है।
77
इरशाद अली ने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' में महादेवन का रोल निभाया था। हालांकि उनके बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है।