- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 70 के दशक की एक्ट्रेस अब दिखने लगी ऐसी, अमिताभ बच्चन की 'त्रिशूल' के इन स्टार्स को पहचानना हुआ मुश्किल
70 के दशक की एक्ट्रेस अब दिखने लगी ऐसी, अमिताभ बच्चन की 'त्रिशूल' के इन स्टार्स को पहचानना हुआ मुश्किल
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), राखी (Raakhee), शशि कपूर (Shashi Kapoor) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की फिल्म त्रिशूल (Film Trishul) की रिलीज को 43 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra) और प्रोड्यूसर गुलशन राय की यह फिल्म उस साल ब्लॉकबस्टर साहित हुई थी। मल्टीस्टारर इस फिल्म संजीव कुमार (Sanjeev Kumar), वहीदा रहमान (Waheeda Rehman), पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon), सचिन (Sachin), प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra), गीता सिद्धार्थ (Gita Siddharth) भी थे। आपको बता दें कि फिल्म की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी। फिल्म के साथ इसके गाने भी सुपरहिट रहे थे। वैसे, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में काम करने वाले कई स्टार्स अब इस दुनिया में नहीं है। वहीं, कुछ को तो अब पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।

फिल्म की लीड एक्ट्रेस राखी अब गुमनाम जिंदगी बसर कर रही है। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद राखी ने कुछ फिल्मों में मां का रोल भी प्ले किया। फिर अचानक वे इंडस्ट्री से गायब हो गई। अब उनको देखकर पहचान पाना भी मुश्किल होता है।
हेमा मालिनी अब फिल्मों से दूस है। अब वे राजनीति में सक्रिय हो गई है। हालांकि, वे अपने क्लासिकल डांस प्रोग्राम्स में बिजी रहती है।
अमिताभ बच्चन की बात करें तो वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी कई फिल्में है जो आने वाले समय में रिलीज होगी। वहीं, खबरों की मानें तो वे जल्दी ही रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में दोबारा नजर आएंगे।
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले संजीव कुमार अब इस दुनिया में नहीं है। फिल्म में उन्होंने अमितााभ बच्चन और शशि कपूर के पिता का रोल प्ले क्या था। बता दें कि महज 47 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए थे।
85 साल के प्रेम चोपड़ा अब फिल्मों में नजर नहीं आते है। वे फैमिली के साथ लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। अब उन्हें देखकर पहचान पाना भी मुश्किल होता है।
पूनम ढिल्लन अब फिल्मों में कम ही दिखाई देती है। पूनम ने 16 साल की उम्र में मिस यंग इंडिया का खिताब जीता था। इसी दौरान यश चोपड़ा की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने पूनम को फिल्म त्रिशूल में साइन कर लिया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।
शशि कपूर भी दुनिया छोड़ चुके हैं। कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले शशि कपूर ने इंडस्ट्री को एक से बढ़ एक फिल्में दी। बॉलीवुड में उनकी गिनती सुपरस्टार्स में की जाती थी। हालांकि, उनके बच्चे फिल्मों में सफल नहीं रहे हैं।
सचिन का फिल्म में ज्यादा रोल नहीं था। उन्होंने भी कई फिल्मों में काम किया और अब वे मराठी फिल्मों और टीवी शोज में ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
वहीदा रहमान का फिल्म में कैमियो था। वहीदा लंबे समय से फिल्मों से दूर है और अब उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।
गीता सिद्धार्थ ने फिल्म में संजीव कुमार की पत्नी का रोल प्ले किया था। गीता भी अब इस दुनिया में नहीं है। उन्होंने भी कई फिल्मों में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।