- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पालथी मारके बेंच पर बैठे ऋतिक 42 साल पहले दिखते थे ऐसे, गाना याद करते अमिताभ को देख ऐसा था रिएक्शन
पालथी मारके बेंच पर बैठे ऋतिक 42 साल पहले दिखते थे ऐसे, गाना याद करते अमिताभ को देख ऐसा था रिएक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
इस फोटो में अमिताभ बच्चन सफेद धारीदार टी-शर्ट और सफेद पैंट्स पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके हाथ में गाने के बोल हैं, जिसे वो याद कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ ने पहली बार गाना गाया था।
42 साल पुरानी यह फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- मिस्टर नटवरलाल फिल्म में मैंने पहली बार गाना गाया था। गाने के बोल थे- 'मेरे पास आओ, मेरे दोस्तों..। रिहर्सल के दौरान बेंच पर बैठे नन्हें ऋतिक अमिताभ की ओर देख रहे हैं।
इस दौरान ऋतिक रोशन डेनिम शर्ट और जींस में बेहद क्यूट लग रहे हैं। बता दें कि ऋतिक रोशन मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन के भतीजे हैं। वैसे, बिग बी और ऋतिक रोशन फिल्म कभी खुशी कभी गम में बाप-बेटे का रोल निभा चुके हैं।
राजेश रोशन के संगीत और अमिताभ बच्चन की आवाज में इस गाने को खूब पसंद किया गया था। बतौर संगीतकार राजेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत 1974 में फिल्म कुंवारा बाप से की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान 1975 में फिल्म जूली से मिली।
जूली के गानों को संगीत प्रेमियों ने खूब पसंद किया था। राजेश रोशन को इस फिल्म के संगीत के लिए फिल्मफेयर बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का पुरस्कार भी मिला था। यही पुरस्कार राजेश रोशन को दोबारा भतीजे ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए दिया गया था।
फिल्म कहो ना प्यार है 2000 में आई थी। इसमे बाप-बेटे और चाचा की तिकड़ी यानी राकेश रोशन-ऋतिक रोशन और राजेश रोशन ने बेहतरीन काम किया था। वैसे, इस तिकड़ी ने कहो ना प्यार है के अलावा कोई मिल गया, कृष, कृष 3 और काबिल जैसी फिल्मों में भी अपना हुनर दिखाया है।
वहीं बात मिस्टर नटवरलाल की करें तो इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा रेखा, कादर खान, अमजद खान और अजीत ने काम किया था। इस फिल्म का म्यूजिक ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन ने दिया था। फिल्म के सभी गाने सुपरहिट हुए थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। वहीं ऋतिक रोशन वॉर 2 में दिखेंगे।