- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अमिताभ-जया से शाहरुख-गौरी तक, प्यार की मिसाल है सालों से साथ रह रहे बॉलीवुड के ये 11 कपल्स
अमिताभ-जया से शाहरुख-गौरी तक, प्यार की मिसाल है सालों से साथ रह रहे बॉलीवुड के ये 11 कपल्स
मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का हाल ही में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके जाने के बाद पत्नी सायरा बानो ( Saira Bano) ने कहा था कि अल्लाह ने उसने उनके जीने की वजह छीन ली। बता दें कि कपल आखिरी वक्त तक एक-दूसरे का साथ निभाता रहा। एक ओर जहां दोनों पिछले 55 साल से एक-दूसरे के साथ वहीं, दूसरी ओर आमिर खान (Aamir Khan) ने शादी के 16 साल बाद दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) को तलाक दे दिया। इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल्स है जिनके साथ लंबा नहीं रहा लेकिन कई ऐसे भी है, जिन्होंने प्यार की मिसाल पेश की। आज आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सालों से एक-दूसरे का साथ निभा रहे है, चाहे स्थितियां कैसी भी रही हो। नीचे पढ़े ऐसे ही बॉलीवुड के कुछ कपल्स के बारे में...

बात अमिताभ बच्चन-जया बच्चन की जाए या फिर धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, शाहरुख खान-गौरी खान या जितेंद्र- शोभा कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा-पूनम की, ये कपल सालों से साथ है और इन्होंने प्यार की एक मिसाल कायम कर रखी है।
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने 1980 में शादी की थी और करीब 41 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं।
जितेंद्र और शोभा कपूर 1974 में शादी की थी और तभी से दोनों एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। दोनों करीब 47 साल से साथ है।
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा ने 1980 में शादी की थी। दोनों पिछले 41 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं।
शाहरुख खान और गौरी खान ने 1991 में शादी की थी। दोनों करीब 30 साल से साथ है।
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन ने 1973 में शादी की थी और दोनों करीब 48 साल से साथ है।
जैकी श्रॉफ ने आयशा ने 1987 में शादी की थी। तब से लेकर अभी तक दोनों साथ है। दोनों पिछले 34 साल से साथ है।
अनिल कपूर से सुनीता ने 1984 में शादी की थी। दोनों पिछले 37 साल से साथ है।
अजय देवगन और काजोल ने 1999 में शादी की थी। पिछले 22 साल से दोनों एक-दूसरे के साथ है और दोनों के बीच प्यार कामय है।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने 2001 में शादी की थी। इस दौरान अक्षय के अफेयर्स को लेकर कई अफवाहें भी उड़ी लेकिन दोनों का रिश्ता पिछवे 21 से बंधा हुआ है।
जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से 1984 में शादी की थी और पिछले 37 साल से दोनों एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं।
अनुपम खेर और किरण खेर का साथ 36 साल पुराना है। दोनों ने 1985 में शादी की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।