- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मलाइका चाहती थी Kiss करना, पर करीना ने यूं बचाया खुद को, फूले गाल और बेबो के चेहरे पर दिखी गुलाब रंगत
मलाइका चाहती थी Kiss करना, पर करीना ने यूं बचाया खुद को, फूले गाल और बेबो के चेहरे पर दिखी गुलाब रंगत
- FB
- TW
- Linkdin
मलाइका ने इंस्टाग्राम पर इस बर्थडे की खूबसूरत फोटोज शेयर की है, जिसमें वह अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनकी बेस्ट फ्रेंड्स करीना और करिश्मा कपूर भी दिख रही हैं।
मलाइका ने फोटो शेयर कर लिखा- चाय, चैट और चाट, बर्थडे गर्ल के साथ। फोटो से साफ है कि उन्होंने इस पार्टी को जमकर सेलिब्रेट किया। इस पार्टी में अमृता ने फेमस ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, नताशा पूनावाला को भी बुलाया था।
अमृता अरोड़ा के बर्थडे पार्टी में सभी फ्रेंड्स ने मिलकर खूब एन्जॉय किया। इस मौके पर सोहेल खान की पत्नी सीमा खान भी नजर आई।
सभी ने मिलकर अमृता की बर्थडे पार्टी में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ पोज दिए। इस फोटो में मलाइका प्रेग्नेंट करीना के साथ काफी कोजी होती नजर आ रही है।
बर्थडे बैश में अर्जुन कपूर भी खासतौर पर पहुंचे थे। वे मलाइका के साथ बातें करते और उनको गले लगाते नजर आए।
पार्टी में शामिल संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान एक-साथ पहुंचे थे।
पार्टी में शामिल होने सिर पर काली रंग की कैप और चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंचे अर्जुन कपूर।
इस मौके पर मलाइका का बेटा अरहान खान भी नजर आया। मौसी अमृता की बर्थडे पार्टी में शामिल होने अरहान मम्मी और नाना के साथ पहुंचा।
मलाइका के मम्मी-पापा भी बेटी अमृता की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए।
अमृता की पार्टी में शामिल होने मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर और करिश्मा कपूर बेहद स्टाइलिश लुक में पहुंची थी।