- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- एक भूकंप लाया था अनिल अंबानी और टीना मुनीम को पास, हीरोइन से शादी करने घरवालों से कर बैठे थे बगावत
एक भूकंप लाया था अनिल अंबानी और टीना मुनीम को पास, हीरोइन से शादी करने घरवालों से कर बैठे थे बगावत
मुंबई. रिलायंस ग्रुप (रिलायंस एडीए ग्रुप) (Reliance ADA Group) के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) 62 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 4 जून, 1959 को मुंबई में हुआ था। अनिल अपने बिजनेस के साथ ही लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनिम (Tina Munim) से शादी है। हालांकि, दोनों की शादी इतनी आसान नहीं थी। वजह थी कि अंबानी परिवार टीना को अपनी बहू नहीं बनाना चाहता था। हालांकि, अनिल भी परिवारवालों के सामने जिद पर अड़ गए थे कि अगर वे शादी करेंगे तो टीना से ही करेंगे नहीं तो नहीं करेंगे। बता दें कि दोनों के रिश्ते बनते-बिगड़ते रहे। फिर एक भूकंप के झटके ने दोनों को मिलाया और आखिरकार टीना मुनीम, अंबानी परिवार की बहू बन गई। बर्थडे के मौके पर आपको कपल की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

टीना ने पति अनिल अंबानी को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा- परिवार के प्रति समर्पित, टायरलेस वर्कर, आध्यात्मिक, बिना शर्त के सपोर्ट करने वाले सूत्र और हम सबकी मजबूती। मैं इस शख्स को जानती हूं और बहुत प्यार करती हूं। हैप्पी बर्थडे अनिल।
अनिल अंबानी ने टीना मुनीम को पहली बार 1986 में एक शादी के दौरान देखा था। दरअसल अनिल की नजर उस शादी में टीना पर इसलिए पड़ी, क्योंकि पूरी पार्टी में टीना ही एक ऐसी लेडी थीं, जो ब्लैक साड़ी में नजर आ रही थीं। काली साड़ी में टीना को देख अनिल अंबानी उन पर फिदा हो गए थे और काफी देर तक उन्हें देखते ही रहे।
इस मुलाकात का जरिया टीना का भतीजा करन बना था। उस दौर में टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थीं। टीना ने अनिल से पहली मुलाकात के समय तक रिलायंस के बारे में कुछ भी नहीं सुना था। हालांकि, टीना का कहना है कि पहली मुलाकात में अनिल उन्हें काफी पसंद आए थे।
अनिल और टीना की दूसरी मुलाकात अमेरिका में हुई, जो कि नॉर्मल रही, लेकिन टीना लगातार अनिल को अवॉइड कर रही थीं। वे उनसे मिलना नहीं चाहती थीं। जब अनिल की जिद के कारण वे उनसे मिलीं तो उनकी सादगी से बहुत प्रभावित हुईं।
टीना मुनीम ने अनिल को अपने बहुत करीब पाया। उधर, अनिल तो उनको पहले से ही उन्हें पसंद करने लगे थे। इसके बाद दोनों कई महीनों तक एक-दूसरे को डेट करते रहे। इस समय तक टीना ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी।
अनिल अंबानी ने जब टीना के बारे में अपने परिवार को बताया तो वे इस रिश्ते के खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे कि कोई एक्ट्रेस उनके घर की बहू बने। फैमिली प्रेशर के चलते अनिल ने टीना से दूर होने का फैसला लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अनिल अंबानी ने यह फैसला टीना को बताया तो, उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया। हालांकि, इससे टीना को गहरा धक्का लगा था। इसी बीच, टीना बॉलीवुड छोड़कर इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने अमेरिका चली गईं।
1989 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में बड़ा भूकंप आया था। उस वक्त टीना वहीं थीं। अनिल ने किसी तरह नंबर खोजकर टीना को फोन किया। फोन पर अनिल ने केवल टीना से पूछा क्या तुम ठीक हो? टीना का जवाब मिलते ही कोई और बात किए बगैर अनिल ने फोन काट दिया।
अनिल के इस बर्ताव से टीना हैरान हो गईं। टीना से भी रहा नहीं गया और दोनों के बीच फिर बातचीत शुरू हो गई। काफी सोच-विचार करने के बाद अनिल ने अपने परिवार से कह दिया कि वे टीना से ही शादी करेंगे और आखिरकार वो अपनी फैमिली को मनाने में कामयाब रहे।
इसके बाद दोनों के परिवार एक-दूसरे से मिले और शादी की तैयारी की गईं। इस तरह फरवरी, 1991 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अनिल और टीना के दो बेटे जय अनमोल और जय अंशुल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।