- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बड़ी सी हैट और ट्रांसपेरेंट कपड़ों में दिखी अनिल कपूर की भतीजी, फोटो देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
बड़ी सी हैट और ट्रांसपेरेंट कपड़ों में दिखी अनिल कपूर की भतीजी, फोटो देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
शनाया की फोटो देख कोई उन्हें सुपर हॉट बेब बता रहा है, तो कोई गॉर्जियस क्वीन कह रहा है। एक शख्स ने कहा- शनाया तुम तो आसानी से काइली जेनर को कॉम्पिटीशन दे सकती हो। वहीं एक और शख्स ने लिखा- स्पीचलेस! लेकिन हेट जरूरत से ज्यादा ही बड़ी है।
बता दें कि शनाया कपूर ने व्हाइट बिकिनी में कातिलाना पोज देकर लोगों को कमेंट करने पर मजबूर कर दिया है। शनाया का इतना बोल्ड फोटोशूट लोगों ने पहले कभी नहीं देखा है। बता दें कि शनाया जल्द ही करण जौहर के बैनर से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। करण जौहर ने उनके डेब्यू का ऐलान पहले ही कर दिया है।
कुछ दिनों पहले ही शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है। तब से लोग शनाया का हॉट और ग्लैमरस लुक देख रहे हैं। हाल ही में शनाया गोल्डन-ब्लैक बिकिनी के साथ श्रग और नेकपीस में नजर आई थीं। इस तस्वीर ने उनके फिगर के अलावा बिकिनी को भी मशहूर कर दिया था।
बेहद सिंपल सी दिखने वाली इस बिकिनी के टॉप की कीमत 40 हजार 5 सौ रुपए, जबकि बॉटम की कीमत 36 हजार 3 सौ रखी गई है। इसके साथ ही डाला गया श्रग भी प्रिंटेड और ट्रेंडिंग है। मतलब शनाया ने करीब 80 हजार कीमत की ड्रेस पहनी थी।
शनाया फिल्मों में आने के लिए डांस की प्रैक्टिस भी कर रही हैं। वे अक्सर अपने बेली डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर धूम मचाते हुए नजर आती हैं। उनके वीडियो जमकर वायरल भी होते हैं। कुछ दिनों पहले शनाया शकीरा के गाने पर जबरदस्त अंदाज में अपनी बेली डांस टीचर के साथ थिरकती हुई नजर आई थीं।
बता दें कि शनाया ने 3 साल पहले ही अपना ग्रैजुएशन पूरा किया है। पूरे परिवार ने मिलकर उनके इस अचीवमेंट को सेलिब्रेट किया था। संजय और महीप दोनों ने ही ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटोज इंस्टाग्राम शेयर की थी। सेरेमनी की फोटो शेयर कर संजय कपूर लिखते था- ग्रेजुएट बेटी के पिता।
शनाया कपूर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की बेहद क्लोज फ्रेंड हैं। तीनों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं। इन्हें इवेंट और पार्टीज में भी कई बार साथ में देखा जा चुका है।