- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- झड़ गए बाल, फीकी पड़ी चेहरे की रंगत, कैंसर ने ऐसी कर दी अनुपम खेर की पत्नी की हालत, सामने आई PHOTOS
झड़ गए बाल, फीकी पड़ी चेहरे की रंगत, कैंसर ने ऐसी कर दी अनुपम खेर की पत्नी की हालत, सामने आई PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आई फोटोज में किरण ने सफेद रंग का सूट पहना था और चेहरे पर मास्क लगा रखा था। इस दौरान किरण काफी बीमार लग रही हैं। इसके इलावा उनके हाथ में फ्रैक्चर भी हुआ है।
अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर लिखा- हमें हमारी कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लग गया है। मम्मी सबसे ज्यादा बहादुर हैं। ओम नमः शिवाय का जाप करने से मुझे काफी मदद मिली और शायद किरण, भाभी और भाई को भी। घर पर रहें और वैक्सीन लगवाएं।
बता दें कि हाल ही में कुछ लोग सोशल मीडिया पर किरण खेर के निधन की झूठी खबर शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसका जवाब देते हुए अनुपम ने ट्वीट में लिखा- मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि ऐसी निगेटिव खबरें ना फैलाएं। किरण की सेहत को लेकर कुछ अफवाहें चल रही हैं। ये सब झूठ है। वह पूरी तरह ठीक हैं बल्कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।
कुछ दिनों पहले अनुपम ने किरण का हेल्थ अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था- मेरे प्यारे दोस्तों, आप सभी की शुकामनाओं, प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत धन्यवाद। आपने जो किरण के लिए दुआएं की हैं कि वह जल्द से ठीक हो जाएं। आपकी इन बातों से हम सभी का हौंसला बढ़ा है। हम उम्मीद करते हैं कि किरण इस दौर से जूझ कर बाहर निकलेंगी और अपनी बीमारी को पीछे छोड़कर आएंगे। आपने बहुत इमोशनल सपोर्ट किया।
किरण का पिछले कुछ समय से ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा है। मुश्किल घड़ी में अनुपम, किरण का साथ नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए अनुपम ने अमेरिकन टीवी चैनल एनबीसी की सीरीज न्यू एमस्टरडम को हाल ही में करने से मना कर दिया है। अनुपम के लिए अभी किरण की हेल्थ पहले है और उन्होंने ये शो छोड़कर किरण का ध्यान रखने का फैसला किया।
बता दें कि अनुपम खेर और किरण खेर की गिनती बी-टाउन में उन कपल में की जाती है, जिनकी आपस में बेहतरीन बॉन्डिंग है। कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले अनुपम की मुलाकात और शादी की कहानी बड़ी दिलचस्प है। अनुपम के पिता शिमला वन विभाग में क्लर्क थे। वहीं दूसरी ओर किरण पंजाब की एक जमींदार परिवार से नाता रखती हैं। दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। दोनों यहां के एक थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे, यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई और दोनों बेस्ट फ्रेंड बन गए।
किरण फिल्मों में काम की तलाश के लिए 1980 में मुंबई पहुंचीं। उस दौरान किरण को एक बड़े बिजनेसमैन गौतम बेरी से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। शादी के एक साल के बाद किरण ने बेटे को जन्म दिया। किरण और गौतम के बेटे सिकंदर खेर हैं। सिकंदर के चार-पांच साल तक होते-होते किरण-गौतम की शादी में भी दरार पड़ने लगी थी।
वहीं दूसरी ओर अनुपम खेर के घर पर उनकी शादी के चर्चे होने लगे थे। मधुमालती नाम की जिस लड़की से उनकी मुलाकात कराई गई, दूसरी मीटिंग में वह उसके पति भी बन गए थे। हालांकि शादी के बाद दोनों ही खुश बिल्कुल भी नहीं थे। और इसी के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
कोलकाता की मुलाकात के बाद किरण और अनुपम को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। अपने प्यार का इजहार सबसे पहले अनुपम ने ही किया। एक दिन अनुपम, किरण के घर जाकर बोले- मुझे तुमझे कुछ बात करनी है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे तुमसे प्यार हो गया है। किरण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले उन्हें अनुपम की बात मजाक लगी थी। उन्हें लग रहा था कि जैसा वह दूसरी लड़कियों के साथ करते हैं, वैसा ही उनके साथ भी कर रहे है। लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि वह गंभीर हैं।
इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगी। इस दौरान दोनों ने अपनी निजी जिंदगी में चल रही परेशानियों को बताया। इसके कुछ वक्त बाद दोनों ने अपने पार्टनर्स से तलाक लिया और 1985 में शादी कर ली। अनुपम ने किरण खेर बेटे सिंकदर को भी अपनाया।