- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- एक्स ब्वॉयफ्रेंड की मौत के 24 दिन बाद भी सदमे में हैं अंकिता लोखंडे, गोविंदा की भांजी ने बताई हालत
एक्स ब्वॉयफ्रेंड की मौत के 24 दिन बाद भी सदमे में हैं अंकिता लोखंडे, गोविंदा की भांजी ने बताई हालत
- FB
- TW
- Linkdin
अंकिता को क्या पता था कि एक दिन सुशांत सभी को यूं बिलखता हुआ छोड़कर चले जाएंगे। सुशांत की मौत ने अंकिता को इस कदर तोड़कर रख दिया है कि अभी भी उनकी हालत ठीक नही हैं। अंकिता की दोस्त रहीं गोविंदा की भांजी और 'बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह ने हाल ही में उनकी हालत के बारे में बताया है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आरती ने कहा कि वो सुशांत को अंकिता के जरिए ही जानती थीं। वो बहुत ही अच्छे इंसान थे और लोगों को हमेशा मोटिवेट करते रहते थे। सुशांत की मौत के बाद आरती ने अंकिता को कॉल किया था।
आरती ने बताया कि अंकिता अभी भी ठीक नहीं हैं। वो कुछ वक्त अकेला रहना चाहती हैं। उन्हें संभलने के लिए और वक्त की जरूरत है। आरती ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि अंकिता को कुछ और वक्त देना चाहिए।
सुशांत और अंकिता की पहली मुलाकात एकता कपूर के टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों के बीच प्यार पनपा। सुशांत और अंकिता करीब 6 सालों से रिलेशनशिप में रहे। लेकिन किन्ही पर्सनल कारणों की वजह से इनका ब्रेकअप हो गया था।
सुशांत और अंकिता को लेकर कहा जाता है कि ये दोनों तो शादी भी करने वाले थे। लेकिन, अब सब बीते वक्त की बात हो चुकी है।
फिलहाल, सुशांत की मौत की मुंबई पुलिस जांच कर रही है और अब तक करीब 35 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। हाल ही फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से भी इस मामले में पूछताछ की गई।