- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- एक्स ब्वॉयफ्रेंड की मौत के 24 दिन बाद भी सदमे में हैं अंकिता लोखंडे, गोविंदा की भांजी ने बताई हालत
एक्स ब्वॉयफ्रेंड की मौत के 24 दिन बाद भी सदमे में हैं अंकिता लोखंडे, गोविंदा की भांजी ने बताई हालत
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत उनके करीबियों को जिंदगी भर के लिए एक जख्म दे गई है, जो कभी भी नहीं भर पाएगा। साथ ही उनकी कमी को कोई नहीं पूरा कर पाएगा। उनके निधन को भले ही 24 दिन हो गए हैं। लेकिन, उनके चाहने वाले उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं। सुशांत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्टर के परिवार पर तो दुखों का पहाड़ ही, लेकिन उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी सदमे में चली गई हैं। अब एक्ट्रेस की हालत को लेकर गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने बात की है।

अंकिता को क्या पता था कि एक दिन सुशांत सभी को यूं बिलखता हुआ छोड़कर चले जाएंगे। सुशांत की मौत ने अंकिता को इस कदर तोड़कर रख दिया है कि अभी भी उनकी हालत ठीक नही हैं। अंकिता की दोस्त रहीं गोविंदा की भांजी और 'बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह ने हाल ही में उनकी हालत के बारे में बताया है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आरती ने कहा कि वो सुशांत को अंकिता के जरिए ही जानती थीं। वो बहुत ही अच्छे इंसान थे और लोगों को हमेशा मोटिवेट करते रहते थे। सुशांत की मौत के बाद आरती ने अंकिता को कॉल किया था।
आरती ने बताया कि अंकिता अभी भी ठीक नहीं हैं। वो कुछ वक्त अकेला रहना चाहती हैं। उन्हें संभलने के लिए और वक्त की जरूरत है। आरती ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि अंकिता को कुछ और वक्त देना चाहिए।
सुशांत और अंकिता की पहली मुलाकात एकता कपूर के टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों के बीच प्यार पनपा। सुशांत और अंकिता करीब 6 सालों से रिलेशनशिप में रहे। लेकिन किन्ही पर्सनल कारणों की वजह से इनका ब्रेकअप हो गया था।
सुशांत और अंकिता को लेकर कहा जाता है कि ये दोनों तो शादी भी करने वाले थे। लेकिन, अब सब बीते वक्त की बात हो चुकी है।
फिलहाल, सुशांत की मौत की मुंबई पुलिस जांच कर रही है और अब तक करीब 35 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। हाल ही फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से भी इस मामले में पूछताछ की गई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।