- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पति से कई गुना ज्यादा पैसे वाली है Bipasha Basu, फिल्मों के अलावा यहां से भी करती हैं तगड़ी कमाई
पति से कई गुना ज्यादा पैसे वाली है Bipasha Basu, फिल्मों के अलावा यहां से भी करती हैं तगड़ी कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
नेटवर्दियर वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो 2020 में बिपाशा की नेटवर्थ 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 111 करोड़ रुपए है, जबकि उनकी तुलना में पति करन की प्रॉपर्टी 2 मिलियन डॉलर यानी महज 14 करोड़ रुपए है।
बिपाशा के पास फिलहाल कोई फिल्में नहीं है लेकिन उनके पास कई मल्टी नेशनल कंपनियों के विज्ञापन हैं। इन्हीं के जरिए उनकी कमाई होती रहती है। इसके अलावा वे अन्य इवेंट्स से भी तगड़ी कमाई करती है।
बिपाशा फिटनेस को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। वो रिबॉक, एरिस्ट्रोकेट लगेज, फा डियोड्रेंट, गिली ज्वैलरी, कैडिला शुगर फ्री गोल्ड, हेड एंड शोल्डर शैंपू समेत कई कंपनियों के ऐड कर चुकी हैं। इनसे भी वो मोटी रकम कमाती हैं।
बिपाशा के पास ऑडी 7, पोर्शे, फॉक्सवैगन बीटल जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। इसके अलावा उनके पास मुंबई के पाश इलाके में दो घर भी हैं। इतना ही नहीं, उनके पास कोलकाता में भी एक घर है।
बिपाशा फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहती हैं। इतना ही नहीं वो लोगों को भी इसके फायदे बताती हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने 'लव योरसेल्फ ब्रेक फ्री' नाम से डीवीडी भी लॉन्च की थी। इसके अलावा बिपाशा कई स्टेज शो भी करती हैं, जिसके लिए वो करीब 2 करोड़ रुपए प्रति शो चार्ज करती हैं। बिपाशा 40 से ज्यादा मैगजीन्स के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी हैं।
बिपाशा के पास अब फिल्मों के ऑफर नहीं हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब वो टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। वे एक फिल्म के 2 से 3 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं। बता दें कि बिपाशा तमिल और बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
बात करन की करें तो वे सीरियल्स और फिल्मों के अलावा कई रियलिटी शो में काम करके अपनी संपत्ति बढ़ाई है। करन ने फियर फैक्टर, आइडिया रॉक्स इंडिया और जरा नचके दिखा जैसे शोज में काम किया।
इसके अलावा उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया। करन ने रूपा फ्रंटलाइन बनियान, क्लियरट्रिप डॉट काम और कजारिया टाइल्स जैसी कंपनियों के लिए ऐड किए। करन के पास एक ऑडी7 कार के अलावा मुंबई के हाइराइज अपार्टमेंट में एक फ्लैट है।
टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में शुमार करन ने एमटीवी के शो 'कितनी मस्त है जिंदगी' से करियर की शुरुआत की। हालांकि धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और उनकी संपत्ति में भी इजाफा होता गया। बाद में करन ने 'दिल मिल गए' और जीटीवी के पॉपुलर शो 'कबूल है' में काम कर शोहरत बटोरी। करन एक दिन के शूट के लिए करीब 80 हजार रुपए चार्ज करते हैं।