- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 41 साल की बिपाशा बसु के लुक का लोगों ने उड़ाया मजाक, एक ने कहा-बूढ़ी हो रही हो
41 साल की बिपाशा बसु के लुक का लोगों ने उड़ाया मजाक, एक ने कहा-बूढ़ी हो रही हो
| Published : May 26 2020, 01:22 PM IST
41 साल की बिपाशा बसु के लुक का लोगों ने उड़ाया मजाक, एक ने कहा-बूढ़ी हो रही हो
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दरअसल, बिपाशा बसु ने जो फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उन्होंने मेकअप नहीं किया है और वो वर्कआउट वाले आउटफिट में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इस फोटो पर उनके पति ने भी रिप्लाई किया है।
25
अपनी फोटो को शेयर करने के साथ ही बिपाशा ने कैप्शन लिखा है, 'ब्राउन गर्ल = मैं #loveyourself #meandmymat'
35
इसके अलावा बिपाशा की फोटो को पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। वो उनके लुक्स को लेकर लिख रहे हैं, 'बूढ़ी हो रही हो।'
45
हालांकि, बिपाशा के पति करण सिंह ने बिपाशा की इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटाया है। उन्होंने बिपाशा की इस तस्वीर पर ढेर सारे दिल वाले इमोजी बनाकर शेयर की है।
55
बता दें, बिपाशा और करण ने 30 अप्रैल 2016 में शादी रचाई थी और पिछले महीने लॉकडाउन के बीच उन्होंने अपनी चौथी ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट की है।