- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- धर्मेंद्र की ये बहू है बेहद खूबसूरत, जब बिगड़ी बॉबी देओल की हालत, साथ देने खड़ी रही थी चट्टान की तरह
धर्मेंद्र की ये बहू है बेहद खूबसूरत, जब बिगड़ी बॉबी देओल की हालत, साथ देने खड़ी रही थी चट्टान की तरह
मुंबई. बॉबी देओल (bobby deol) 52 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 27 जनवरी, 1969 को मुंबई में हुआ था। बता दें कि लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद उनको सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' में बड़ा ब्रेक मिला था। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि बॉबी की लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया, जब उनके पास कोई फिल्म नहीं थी। ऐसे वक्त में वे इतने मायूस हो गए थे कि उन्होंने शराब का सहारा लेना सुरू कर दिया था। वे किसी की भी परवाह नहीं करते थे। हालांकि, ऐसे मुश्किल दौर में उनकी पत्नी तान्या (tanya deol) उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रही और उनका पूरा सपोर्ट किया। तान्या और बॉबी की शादी 1996 में हुई थी। धर्मेंद्र (dharmendra) की छोटी बहू तान्या बेहद खूबसूरत है और एक बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं।

एक इंटरव्यू में बॉबी ने पत्नी का जिक्र करते हुए कहा था- मैं चार साल से काम नहीं कर रहा था, कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था, मेरी पत्नी मुझे कहती रहती थी, तुम्हें अपने आपको देखना होगा, खुद को देखो, कैसे दिख रहे हो। लेकिन कुछ भी हो, मेरी वाइफ को मुझ पर बहुत भरोसा था।
बॉबी की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनको पहचानना भी मुश्किल होता था। बॉबी ने संघर्ष के दिनों में शराब पीना शुरू कर दिया था और बढ़ी दाढ़ी भी रख ली थी। उनके पास कोई फिल्म भी नहीं थी।
इतना ही नहीं नौबत तो यहां तक आ गई थी कि बॉबी दिल्ली के नाइट क्लब में DJ तक बन गए थे। ऐसे मुश्किल दौर में उनकी पत्नी तान्या ने उन्हें फाइनेंशियली काफी मदद की थी।
बॉबी की पत्नी तान्या बिजनेस घराने से जुड़ी हैं। तान्या का द गुड अर्थ के नाम से खुद का फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस है। कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनसमैन उनके क्लाइंट हैं।
तान्या ने 2005 में आई फिल्म 'जुर्म' और 2007 में आई 'नन्हे जैसलमेर' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन का भी काम किया है। इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना के 'व्हाइट विंडो' स्टोर में तान्या के डिजाइन किए फर्नीचर और इंटीरियर डेकोर एक्सेसरीज लगे हैं।
आपको बता दें कि बॉबी एक दिन मुंबई के एक इटेलियन रेस्त्रां में बैठे थे तो एक लड़की उनके सामने से गुजरी। बॉबी उन्हें देखते अपना दिल हार बैठे थे। उन्होंने पता कराया कि लड़की है कौन? किस्मत अच्छी थी बॉबी को उसका पता मिल गया। यह और कोई नहीं तान्या ही थी। फिर दोनों का मिलना शुरू हुआ और बात शादी तक पहुंच गई।
जब पापा धर्मेंद्र को बॉबी और तान्या के बारे में पता चला तो उन्हें तान्या इतनी पसंद आई कि फटाफट दोनों की शादी करवा दी। कपल के दो बेटे आर्यमन और धरम है।
बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म बरसात से की थी। इसके बाद उन्होंने गुप्त, और प्यार हो गया, करीब, सोल्जर, दिल्लगी, बादल, बिच्छू, आशीक, हमराज, जुर्म, अपने, हमको तुमसे प्यार है, नकाब, यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में काम किया।