- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या लंग कैंसर का इलाज बीच में ही छोड़ पत्नी के साथ विदेश चले गए संजय दत्त, दुबले और कमजोर आए नजर
क्या लंग कैंसर का इलाज बीच में ही छोड़ पत्नी के साथ विदेश चले गए संजय दत्त, दुबले और कमजोर आए नजर
मुंबई. संजय दत्त (sanjay dutt) इन दिनों लंग्स कैंसर (lungs cancer) का इलाज करवा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्हें इस बीमारी के होने का पता चला था। हालांकि, उन्होंने ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्होंने पहली कीमोथैरेपी करवाई थी। अब खबर आ रही है कि वह पत्नी मान्यता दत्त (maanayata dutt) के साथ दुबई पहुंच चुके हैं। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक संजय दुबई के लिए रवाना हो गए हैं। दरअसल, संजय, पत्नी के साथ चार्टर्ड फ्लाइट से अपने बच्चों शहरान और इकरा से मिलने गए हैं, जो इस वक्त दुबई में हैं और अपनी क्लासेस ले रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो उनको अपने बच्चों से मिलने का बहुत मन हो रहा था। उम्मीद की जा रहा है कि वह एक हफ्ते या 10 दिन में मुंबई वापस लौट आएंगे।

भले ही संजय लंग कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं।
हाल ही में वे फिल्म शमशेरा के सेट पर नजर आए थे। उन्होंने दो दिन तक शूटिंग की थी।
दो चरण के पूरा होने के बाद ट्रीटमेंट का तीसरा चरण होने वाला है और माना जा रहा है कि तीसरे चरण का ट्रीटमेंट जल्दी ही शुरू होगा। हालांकि, अभी यह नहीं पता है कि इलाज में ऐसे कितने चरण होने हैं।
कहा जा रहा है कि लीलावती अस्पताल (lilavati hospital) के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से लगभग 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था।
संजय के इस मुश्किल वक्त में पत्नी मान्यता दत्त मजबूती से उनके साथ खड़ी हैं। मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में संजय दत्त अपने घर में खड़े नजर आ रहे थे। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा था- रुक जाना नहीं तू कहीं हार के.. कांटों पे चल के मिलेंगे साए बहार के.. हमें अपनी जिंदगी में बेस्ट दिनों को वापस लाने के लिए बुरे दिनों से लड़ना होगा। कभी हारना मत।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाद में रिपोर्ट के दौरान पता चला कि उन्हें फेफड़े का कैंसर है। तबसे संजय इलाज के लिए रोज अस्पताल जा रहे हैं।
रिपोर्ट आने के बाद संजय ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि वो अपने 10 साल के जुड़वां बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं।
बता दें कि संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और टोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।