- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्या इसलिए Kangana Ranaut को पसंद नहीं करता Bollywood, कइयों से लिया पंगा, एक ने गुस्से में मारी थी चप्पल
क्या इसलिए Kangana Ranaut को पसंद नहीं करता Bollywood, कइयों से लिया पंगा, एक ने गुस्से में मारी थी चप्पल
- FB
- TW
- Linkdin
34 साल की कंगना रनोट का बचपन से ही पंगेबाज रही है। वे शुरू से ही अपनी मनमर्जी का करने के पहचानी जाती है। उन्होंने एक इंटरव्यू तक में कहा था कि जब मेरे पापा बचपन में मुझे डांटते या मारते थे तो मैं भी उन्हें कहती कि अगर आप मुझे मारोंगे तो मैं भी ऐसा ही करूंगी। वे कम उम्र में ही घर से भाग गई थी और दिल्ली आकर थिएटर में काम करने लगी थी। इसके बाद एक्टिंग करने शौक उन्हें मुंबई ले आया।
कंगना ने 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद वे फिल्म वो लम्हे में नजर आई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी थे और प्रोड्यूसर महेश भट्ट। एक इंटरव्यू में कंगना की बहन रंगोली ने बताया था फिल्म वो लम्हे के प्रीमियर पर महेश भट्ट ने कंगना को चप्पल फेंक कर मारी थी। कंगना को उसकी ही फिल्म देखने से रोक दिया था। वो पूरी रात रोती रही। उस वक्त वो 19 साल थी।
कंगना रनोट हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और ट्विटर पर देश-दुनिया में होने वाली घटनाओं पर अपनी बेबाक राय रखती है। वे राजनीति, धर्म, समाज, जिहाद और कई मुद्दों पर बोलने में पीछे नहीं रहती है। उनकी बोल्डनेस और बेबाकी की वजह से उन्हें ट्विटर ने बैन कर दिया। इसके बाद वे इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बात कहने लगी। उन्होंने इंस्टा के जरिए ट्विटर को खरीखोटी सुनाई थी।
कंगना उस वक्त और ज्यादा लाइमलाइट में आई जब सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। सुशांत की मौत के लिए कंगना ने बॉलीवुड के कई दिग्गजों को जिम्मेदार ठहराया था और उनसे पंगा ले बैठी थी। सुशांत केस में नेपोटिज्म के मुद्दे को खूब हाइलाइट किया और इंडस्ट्री से जुड़े कई काले कारनामों की पोल भी खोली।
कंगना ने सुशांत सिंह केस में करन जौहर पर सबसे ज्यादा निशाना साधा था। उन्होंने करन पर उंगली उठाते हुए कहा था कि वे सिर्फ स्टार किड्स को चांस देते है। उन्होंने कहा था- नए चेहरों को मौका देने की बजाए करन भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा वे खान्स से भी पंगा ले चुकी है। उन्होंने खान्स के खिलाफ कहा था- मुझे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करने के कई प्रस्ताव आ रहे हैं लेकिन मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहती हूं क्योंकि मुझे उनसे ज्यादा तो नहीं लेकिन उनके बराबर का काम चाहिए।
सुशांत मामले में कंगना ने महाराष्ट्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया था। फिर इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा था। कंगना के मुंबई वाले ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दिया गया था। फिर भी वे अपना मुंह खोलने से बाज नहीं आई थी। उन्होंने ये तक कह दिया था आज मेरा घर टूटा है कल तुम्हारा टूटेगा।
फिल्म तान्हाजी के रिलीज के पहले सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था- अंग्रेजों के भारत आने से पहले शायद कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया था ही नहीं? सैफ के इस बयान पर कंगना ने उन्हें खरीखोटी सुनाई थी। कंगना ने कहा कि सैफ के हिसाब अगर कोई भारत था ही नहीं तो महाभारत क्या था? और वेद व्यास ने क्या लिखा था?
कंगना रनोट और ऋतिक रोशन के बीच विवाद किसी से छुपा नहीं है। कंगना ने कुछ साल पहले एक बयान दिया कि कुछ लोगों ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि अगर मैंने अपना मुंह खोला तो मेरा करियर बर्बाद कर दिया जाएगा। फिर कंगना ने एक बयान में कहा था कि उनपर धमकी का कोई असर नहीं होता है।
फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रिलीज पहले करणी सेना ने कंगना को धमकी दी थी, लेकिन कंगना ने जवाब देते हुए कहा था- मैं राजपूत हूं और अगर मुझे परेशान करना बंद नहीं किया तो एक-एक को बर्बाद कर दूंगी। वे तापसी पन्नू, दीपिका पादुकोण, दिलजीत दोसांझ के साथ ही मीडिया तक पंगा ले चुकी है।