- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- गुमनाम जिंदगी जी रही 80 के दशक की मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस, फिल्मों से दूर अब कर रही ये काम
गुमनाम जिंदगी जी रही 80 के दशक की मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस, फिल्मों से दूर अब कर रही ये काम
मुंबई। 80 के दशक की फिल्मों में वो क्यूट, चुलबुली और मासूम-सी लड़की क्या आपको याद है? जी हां, हम बात कर रहे हैं उस दौर की फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का काम करने वाली एक्ट्रेस बेबी गुड्डू (Baby Guddu) की। बेबी गुड्डू का असली नाम शाहिंदा बेग है, लेकिन लोग उन्हें उनके स्क्रीन नेम से ही जानते थे। बेबी गुड्डू उस दौर की सबसे पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। कहा जाता है कि एक्ट्रेस किरण जुनेजा बेबी गुड्डू को फिल्मों में लेकर आईं। हालांकि आज की तारीख में बेबी गुड्डू गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। 'मिसिंग सीरिज' में हम बता रहे हैं 80's की एक्ट्रेस बेबी गुड्डू के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
1984 में बेबी गुड्डू की पहली फिल्म आई थी पाप और पुण्य। पहली ही फिल्म में उन्हें खूब पसंद किया गया। उस दौर में उन्होंने टूथपेस्ट और सॉफ्ट ड्रिंक के एड में काम भी किया। फिल्मों और विज्ञापनों की वजह से वो घर-घर में मशहूर हो गईं।
देखते ही देखते बेबी गुड्डू बहुत मशहूर हो गईं। 80 के दशक में हर दूसरी फिल्म में वो बेबी गुड्डू नजर आने लगी थीं। उन्होंने उस दौर में श्रीदेवी, जया प्रदा, अमिताभ बच्चन, जितेन्द्र, राजेश खन्ना और मिथुन समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया।
बेबी गुड्डू को उन दिनों बॉलीवुड स्टार्स बहुत प्यार करते थे। राजेश खन्ना को बेबी गुड्डू इतनी पसंद थीं कि उन्होंने उनके लिए एक टेलीफिल्म भी बनाई थी। बेबी गुड्डू के लीड रोल वाली उस फिल्म का नाम था 'आधा सच आधा झूठ'।
बेबी गुड्डू फिल्ममेकर एमएम बेग की बेटी हैं। बेबी गुड्डू ने औलाद, परिवार, घर-घर की कहानी, मुल्जिम, नगीना और गुरू समेत करीब 32 फिल्मों में काम किया था।
एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म 1991 में आई 'घर परिवार' थी। उसके बाद से वो फिल्मों में नजर नहीं आईं।
दरअसल, 11 साल की उम्र के बाद बेबी गुड्डू ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। बेबी गुड्डू इसके बाद अपने पढ़ाई-लिखाई पर फोकस करने लगीं।
बेबी गुड्डू अब दुबई में रहती हैं, जहां वो अमीरात एयरलाइंस में काम करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेबी गुड्डू की अब शादी हो चुकी है।