- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इसलिए फिल्मों में नहीं आई ऐश्वर्या राय की ननद तो ऋषि कपूर की बेटी है ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर
इसलिए फिल्मों में नहीं आई ऐश्वर्या राय की ननद तो ऋषि कपूर की बेटी है ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर
मुंबई. बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस काफी पहले से है, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद इस टॉपिक ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि बड़े डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स सिर्फ स्टारकिड्स को मौका देते हैं। लेकिन बॉलीवुड के लिए स्टारकिड्स का ही एकमात्र ऑप्शन है यह सच नहीं है। कई ऐसे स्टारकिड्स हैं जो फिल्मी बैकग्राउंड वाली फैमिली होने के बावजूद एक्टिंग से अलग दूसरी फील्ड में अपनी पहचान बनाई है। आज आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर दूसरी फील्ड में खूब नाम कमा रही हैं।

बात बच्चन फैमिली की करें तो इसका हर मेंबर एक्टिंग की फील्ड से जुड़ा है, लेकिन अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा हमेशा से ही फिल्मों से दूर रही। श्वेता मॉडलिंग करती है और टॉक शो भी होस्ट करती है। श्वेता की खुद का क्लोदिंग ब्रांड भी है। वैसे, आपको बता दें कि श्वेता स्कूल टाइम में प्ले में भाग लेती थी लेकिन एक बार उनसे ऐसी गलती हुई कि उन्होंने इस फील्ड में न जाने की कसम खा ली। बात ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी फैशन इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है। वे ज्वैलरी डिजाइनर है।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल भी जानी-मानी हस्ती हैं। उन्होंने एक्टिंग में ना होने के बावजूद काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। वे प्रोफेशनल ओडिसी डांसर हैं।
पटौदी परिवार में सैफ अली खान और सोहा अली खान तो एक्टिंग फील्ड से जुड़े हैं, लेकिन उनकी बहन शबा अली खान कैमरे से दूर रहती हैं। वे एक जानी-मानी ज्वैलरी डिजाइनर हैं।
अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर तो फिल्मों में है लेकिन छोटी बेटी रिया कपूर फैशन स्टाइलिस्ट होने के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। वे सोनम की स्टाइलिस्ट हैं।
बोनी कपूर की बड़ी बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ग्लैमर की दुनिया से दूर है। वे गूगल एंप्लॉय रह चुकी हैं और बाद में उन्होंने ऋतिक रोशन के HRX ब्रांड कंपनी में बतौर ऑपरेशंस मैनेजर काम किया है।
राकेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की बहन सुनैना कई बार चर्चा में रह चुकी है। करियर की बात करें तो सुनैना परिवार के प्रोड्क्शन हाउस फिल्मक्राफ्ट को संभालती है।
महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी शाहीन भट्ट पर्दे के पीछे काम संभालती है। शाहीन ने एक्टिंग के बजाए बैक स्टेज कंट्रोल करने का जिम्मा लिया। उन्होंने सन ऑफ सरदार फिल्म में को-राइटर का काम भी किया है। उन्होंने लंदन में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है।
विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।