- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- दिलीप कुमार की मौत की खबर सुन फॉर्महाउस से भागे चले आए धर्मेंद्र, शबाना-विद्या समेत ये सेलेब्स भी पहुंचे
दिलीप कुमार की मौत की खबर सुन फॉर्महाउस से भागे चले आए धर्मेंद्र, शबाना-विद्या समेत ये सेलेब्स भी पहुंचे
- FB
- TW
- Linkdin
धर्मेंद्र को जैसे ही पता चला कि दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है वे अपने लोनावला वाले फॉर्महाउस से दौड़े चले आए। धर्मेंद्र, दिलीप साहब के घर के बाहर अपनी गाड़ी बेहद उदास नजर आए।
85 साल के धर्मेंद्र चेहरे पर मास्क लगाए और आंखों में उदासी लिए दिलीप साहब को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे।
शाहरुख खान भी दिलीप साहब की मौत की खबर सुनकर भागे चले आए।
अनिल कपूर भी दिलीप साहब के घर के बाहर स्पॉट हुए।
अनुपम खेर भी दिलीप कुमार के घर बाहर स्पॉट हुए। चेहरे पर मास्क लगाए अनुपम खेर ट्रेजडी किंग को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
विद्या बालन पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देने पहुंची। पति-पत्नी दोनों ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे।
शबाना आजमी दिलीप कुमार के मौत की खबर सुनकर सबसे पहले उनके घर पहुंची। इस दौरान मीडिया फोटोग्राफर्स से उन्हें घर लिया था।
करन जौहर भी दिलीप कुमार के घर के बाहर नजर आए।
शरद पवार भी दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।