- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी धर्मेंद्र के पास नहीं थे खाने तक के पैसे फिर इस एक्टर ने घर बुलाकर खिलाया था भरपेट खाना
कभी धर्मेंद्र के पास नहीं थे खाने तक के पैसे फिर इस एक्टर ने घर बुलाकर खिलाया था भरपेट खाना
मुंबई. धर्मेन्द्र 84 साल के हो गए हैं। 8 दिसंबर, 1935 को नसराली, लुधियाना (पंजाब) में जन्मे धर्मेंद्र ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक वक्त था जब उन्हें एक फिल्म के लिए महज 51 रुपए मिलते थे। इतना ही नहीं पैसों की कमी के कारण धर्मेंद्र को कई बार खाना तक नसीब नहीं होता था। एक बार तो शशि कपूर उन्हें अपने घर ले गए थे और पेटभर खाना खिलाया था। आज की बात करें तो धर्मेंद्र करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
16

पॉलिटिकल एफिडेविट के मुताबिक धर्मेंद्र और हेमा मालिनी लगभग 150 करोड़ के बंगलों के मालिक हैं। धर्मेंद्र के पास लोनावला में एक फॉर्म हाउस है, जो करीब 11 एकड़ में फैला है। इस फॉर्महाउस की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। इसके अलावा मुंबई में उनके दो बंगले भी हैं। एक बंगला जुहू में है, जिसकी कीमत करीब 90 करोड़ और दूसरा गोरेगांव में है, जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ है। वहीं पत्नी हेमा मालिनी के पास मुंबई में 5 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए है।
26
बता दें कि धर्मेंद्र हमेशा से इतने धनवान नहीं थे। उनके पिता लुधियाना के एक गांव के स्कूल में हेड मास्टर थे। धर्मेंद्र को उनकी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ के लिए सिर्फ 51 रुपए मिले थे। उन्होंने कई सालों तक स्ट्रगल किया और फिर बॉलीवुड के सुपरस्टार बने। आज दिल्ली में धर्मेंद्र के नाम का एक रेस्त्रां है, जहां की सारी सजावट उनकी फिल्मों से इंस्पायर है।
36
धर्मेंद्र अपना ज्यादातर वक्त लोनावला स्थित फार्म हाउस में ही बिताते हैं। उनके फॉर्म हाउस में रॉक गार्डन और फलदार पेड़ हैं। फार्म हाउस पर कई गाय और भैसें भी हैं। कई बार धर्मेंद्र ने ऐसी फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वो गाय का दूध निकालते तो कभी अपने पालतू डॉग के साथ खेलते नजर आ चुके हैं।
46
धर्मेंद्र के फार्महाउस के आसपास पहाड़ और झरने हैं। साथ ही उनकी अपनी 1000 फीट गहरी झील भी है। एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा था, "मैं जाट हूं और जाट जमीन और अपने खेतों से प्यार करता है। हमारा फोकस ऑर्गेनिक खेती पर है, हम चावल उगाते हैं।"
56
जब धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से 1954 में शादी की थी तो हेमा उस वक्त महज 6 साल की थीं। बाद में हेमा से उन्होंने 1980 में शादी की। ये इनकी दूसरी शादी थी, हेमा से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। वहीं प्रकाश कौर से कपल के चार बच्चे बेटे अजय सिंह (सनी देओल), विजय सिंह (बॉबी देओल) बेटियां विजेता और अजेता देओल हैं।
66
धर्मेंद्र ने 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' फिल्म से डेब्यू किया, लेकिन उन्हें पहचान 'फूल और पत्थर' से मिली। इसके बाद उन्होंने शोले, बगावत, प्रतिज्ञा, धरमवीर, चुपके-चुपके, सीता और गीता, आंखें जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos