- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सनी देओल की मां ने कहा था धर्मेंद्र कभी अच्छे पति नहीं बन सके पर बच्चों के लिए वे बेहतरीन पिता जरूर हैं
सनी देओल की मां ने कहा था धर्मेंद्र कभी अच्छे पति नहीं बन सके पर बच्चों के लिए वे बेहतरीन पिता जरूर हैं
- FB
- TW
- Linkdin
धर्मेंद्र ने प्रकाश से 1954 में 19 साल की उम्र में अरेंज मैरिज की थी। कपल के चार बच्चे अजय सिंह (सनी), विजय सिंह (बॉबी), विजेता और अजेता देओल हुए। धर्मेंद्र की दूसरी शादी के बाद कई तरह की खबरें मीडिया में आईं।
प्रकाश ने 1981 में पॉपुलर मैगजीन 'स्टारडस्ट' को इंटरव्यू दिया था। बता दें कि ये उनकी अब तक की लाइफ का एकमात्र इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को लेकर बात की।
प्रकाश ने कहा था- 'वे नहीं जानती कि उनके और धर्मेंद्र के रिलेशनशिप को लेकर लोग क्या कहते हैं। मैं जानती हूं कि वे हम सभी का बहुत ख्याल रखते हैं। रोज शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं'।
इस दौरान प्रकाश के दिल में हेमा के प्रति सहानुभूति और शिकायत दोनों नजर आईं। उन्होंने कहा, 'मैं जानती हूं कि हेमा को भी दुनियादारी का सामना करना पड़ रहा होगा। एक औरत होने के नाते मैं उनकी फीलिंग समझ सकती हूं, लेकिन यदि मैं हेमा की जगह होती तो वह कभी नहीं करती, जो उन्होंने किया'।
जब धर्मेंद्र और हेमा-मालिनी की शादी हुई, उस समय हेमा मालिनी हिंदी फिल्मों की नंबर-वन हीरोइन थीं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी से पहले एक दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया।
धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन वह ड्रीमगर्ल के लिए सारे बंधन तोड़कर आगे बढ़ गए। उन्होंने धर्म परिवर्तन कर हेमा से शादी की। ये वह दौर था जब धर्मेंद्र की बेटी भी शादी लायक हो चुकी थीं और बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे। बावजूद इसके उन्होंने 2 मई, 1980 को हेमा से शादी की। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना है।
धर्मेंद्र का नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ा। एक वक्त था जब मीना कुमारी के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया। लेकिन, शादीशुदा धर्मेंद्र का दिल आया ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी पर। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को प्रपोज तो 1976 में ही कर दिया था, लेकिन ड्रीम गर्ल ने उस वक्त इसे स्वीकार नहीं किया था।