- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बेटी ईशा देओल को विदा करते वक्त फूट-फूटकर रोए थे धर्मेंद्र, ऐसा था मां हेमा मालिनी का हाल, PHOTOS
बेटी ईशा देओल को विदा करते वक्त फूट-फूटकर रोए थे धर्मेंद्र, ऐसा था मां हेमा मालिनी का हाल, PHOTOS
मुंबई. धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) की शादी की आज यानी मंगलवार को 9वीं सालगिरह है। ईशा ने अपने बचपन के ब्वॉयफ्रेंड भरत तख्तानी से 29 जीन, 2012 को शादी की थी। वेडिंग एनिवर्सरी पर ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति भरत के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- हमेशा साथ रहने के लिए मैं आपसे प्यार करती हूं। उनकी फोटो फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट्स कर बधाई दे रहे हैं। स्मृति खन्ना ने लिखा- दोनों को सालगिरह मुबारक। नीलम कोठारी ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी। हेमा मालिनी की कजिन मधु ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी डियर ईशा, भगवान आप दोनों की खुश रखे। आपको बता दें कि इसी बीच ईशा की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बेटी को विदा करते वक्त पापा धर्मेंद्र फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। नीचे देखे ईशा देओल की शादी की कुछ खास फोटोज...
| Published : Jun 29 2021, 03:22 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
भरत की ईशा से मुलाकात एक इंटर-स्कूल कॉम्पटीशन के दौरान हुई थी। अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद भरत ने अपने पिता का बिजनेस ज्वाइन किया और अपनी मेहनत से बिजनेस वर्ल्ड में पहचान बनाई। ईशा देओल के पति भरत प्रोफेशन से डायमंड बिजनेसमैन हैं।
ईशा और भरत की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब दोनों 13 साल के थे। भरत उसी समय ईशा को अपना दिल दे बैठे थे। दोनों ज्यादातर इंटर स्कूल कॉम्पटीशन के दौरान मिलते थे। भरत ने एक बार बताया था- ईशा जमनाबाई नरसी स्कूल में पढ़ती थीं और मैं बांद्रा के लर्नर्स अकादमी स्कूल में। हम अक्सर इंटर स्कूल कम्पटीशन में मिलते रहते थे। बचपन से ही ईशा पर मेरा क्रश था।
बता दें कि एक दिन भरत ने ईशा का प्यार से हाथ पकड़ने की कोशिश की। ईशा को भरत की ये हरकत पसंद नहीं आई और वो नाराज हो गईं। उन्होंने भरत को एक थप्पड़ भी मारा था। इस घटना के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। फिर दोनों के बीच कई सालों तक बात नहीं हुई, लेकिन इसके बावजूद ईशा के लिए भरत का प्यार कभी भी कम नहीं हुआ।
10 साल तक एक-दूसरे से दूर रहने के बाद भरत और ईशा फिर अचानक एक-दूसरे से मिले। दोनों की मुलाकात कनाडा के नियाग्रा फॉल्स पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। मां हेमा मालिनी ने तो भरत को पहली मुलाकात में ही पसंद कर लिया था। लेकिन पिता धर्मेंद्र ने भरत से कई सवाल पूछे थे।
बता दें कि ईशा ने शादी में लाल साड़ी और गोल्डन ज्वैलरी पहनी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आई थी। वायरल हो रहे वीडियो में ईशा के पति भरत तख्तानी और छोटी बहन अहाना देओल भी नजर आ रही हैं।
सामने आए वीडियो में विदाई से पहले ईशा देओल अपनी आंखों में आंसू लिए खड़ी नजर आ रही है। विदाई के दौरान लड़की को चावल पीछे की ओर गिराने होते हैं।
इस रस्म को करते वक्त ईशा काफी इमोशनल हो जाती हैं और वो जब पीछे मुड़कर देखती हैं तो पापा धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी नजर आते हैं।
इसके बाद ईशा पापा के गले लगती हैं और धर्मेंद्र अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं। बाप-बेटी गले लगकर रोने लगते हैं।
वहीं, मां हेमा मालिनी पहले तो मुस्कुराकर बेटी को गले लगाती हैं। लेकिन कुछ देर बाद वो भी अपने आंसू नहीं रोक पाती हैं।
ईशा ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से की थी। इसके बाद उन्होंने न तुम जानो न हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, चुरा लिया है तुमने, एलओसी, धूम जैसी फिल्मों में काम किया। वो आखिरी बार 2018 में एक शॉर्ट फिल्म में नजर आई थीं। ईशा बॉलीवुड में कामयाब नहीं हो पाईं।