- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- धर्मेन्द्र के घर दिखी मोरनी, वीडियो शेयर कर बोले-कल मोदीजी के आंगन में मोर देखा आज मेरे यहां..
धर्मेन्द्र के घर दिखी मोरनी, वीडियो शेयर कर बोले-कल मोदीजी के आंगन में मोर देखा आज मेरे यहां..
- FB
- TW
- Linkdin
धर्मेंद्र ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्या इत्तेफाक है...कल मोदीजी के आंगन में मोर नाचते देखा, आज मेरे आंगन में। जंगल से एक मोरनी चली आई...वीडियो भी नहीं ले पाया...उड़ गई...हम इंतजार करेंगे..।'
धर्मेन्द्र कहते हैं, बरसात में बेचारी मोरनी यहां आ गई है। इसके बाद धर्मेन्द्र मोरनी को अपनी तरफ बुलाते दिखे लेकिन वह उड़कर टैरेस की बाउंड्री में पहुंच गई।
कुछ देर तक टैरेस की बाउंड्री में टहलने के बाद मोरनी वहां से उड़ी और गार्डन में नीचे आ गई।
धर्मेंद्र के इस वीडियो पर फैन्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'वीडियो तो लिया है आपने सरजी...बहुत बढ़िया...दिल खुश हो गया..।'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वो राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाते नजर आ रहे थे। ये मोर कई बार प्रधानमंत्री आवास के आसपास दिखाई दे चुके हैं।
बता दें कि धर्मेन्द्र के फॉर्म हाउस में रॉक गार्डन और फलों के पेड़ हैं। फार्म हाउस पर कई भैसें भी हैं। कई बार उन्होंने ऐसी फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वे गाय का दूध निकालते तो कभी अपने पालतू डॉग के साथ खेलते नजर आ चुके हैं। उनके फार्महाउस के आसपास पहाड़ और झरने हैं। साथ ही उनकी अपनी 1000 फीट गहरी झील भी है।
एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा था, "मैं जाट हूं और जाट जमीन और अपने खेतों से प्यार करता है। मेरा ज्यादातर समय लोनावाला स्थित अपने फार्म हाउस पर ही बीतता है। हमारा फोकस ऑर्गेनिक खेती पर है, हम चावल और सब्जियां उगाते हैं।"