- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 44 की उम्र में खुद से 22 साल छोटी एक्ट्रेस से इस खास वजह से किया था दिलीप कुमार ने निकाह
44 की उम्र में खुद से 22 साल छोटी एक्ट्रेस से इस खास वजह से किया था दिलीप कुमार ने निकाह
मुंबई. बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार का बुधवार को अपना 97वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। 70-80 के दशक में भी उनके लिए लड़कियां इस कदर दीवानी थीं कि एक्टर की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करती थीं। दिलीप कुमार के जन्मदिन के मौके पर उनकी और सायरा बानो की प्रेम कहानी के बारे में आपको बता रहे हैं।
| Published : Dec 11 2019, 12:09 PM IST
44 की उम्र में खुद से 22 साल छोटी एक्ट्रेस से इस खास वजह से किया था दिलीप कुमार ने निकाह
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान है। लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहेल अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार कर लिया था। दिलीप फिल्मों के साथ-साथ अपनी लव रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। दिलीप कुमार की जिंदगी में सायरा बानो के आने से पहले मधुबाला की एंट्री हुई थी, जिनके प्यार के चर्चे हर जुबान पर थे। हालांकि, दोनों बाद में अलग हो गए थे।
26
इसके बाद दिलीप कुमार की जिंदगी में सायरा बानो की एंट्री हुई। सायरो बानो दिलीप कुमार के प्यार में पागल थीं। वो एक्टर से 22 साल छोटी थीं। उम्र का ज्यादा अंतर होने के नाते दिलीप उन्हें बार-बार इग्नोर करते थे लेकिन वो तो उनके प्यार में पागल थीं। सायरा बानो ने हार नहीं मानी और उन्हें उनसे शादी करना ही पड़ा।
36
सायरा बानो और दिलीप कुमार ने 1966 में शादी की थी, तब दिलीप 44 और सायरा 22 साल की थी। एक्ट्रेस जब 12 साल की थी तभी से वो दिलीप कुमार को दिल दे बैठी थीं। उन्होंने एक्टर के लिए उर्दू और पार्सियन तक सीखा। सायरा दिलीप कुमार के प्यार इस कदर पागल थीं कि उन्होंने एक्टर को इंप्रेस करने के लिए कोई कसर तक नहीं छोड़ी।
46
दिलीप कुमार और सायरा बानो की उम्र को 53 साल हो चुके हैं लेकिन इनके बीच प्यार आज भी पहले की तरह ही बरकरार है। एक्ट्रेस दिलीप का ख्याल पहले की तरह ही रखती हैं।
56
बता दें, दिलीप कुमार ने बॉलीवुड में 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहली सफलता 1947 में आई मूवी 'जुगनू' से मिली थी। पहली फिल्म के दौरान ही युसूफ खान को दिलीप कुमार का नाम देविका रानी ने दिया था। इसके बाद दीदार (1951) और देवदास (1955) जैसी फिल्मों में गंभीर भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हें ट्रेजडी किंग कहा जाने लगा।
66
दिलीप कुमार फिल्मों में आने से पहले 1942 में बॉम्बे टाकीज में स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर भी काम किया। इसके साथ ही दिलीप की इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ होंगे कि वो एक अच्छे गायक भी हैं और वो तुरही भी बजाते हैं।