- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सोनू निगम ने पति को धमकाया तो भड़की गुलशन कुमार की बहू, बोली- लगता है वो दिन भूल गए जब..
सोनू निगम ने पति को धमकाया तो भड़की गुलशन कुमार की बहू, बोली- लगता है वो दिन भूल गए जब..
मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में सोनू निगम ने नेपोटिज्म को लेकर टी-सीरिज के मालिक और गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार पर निशाना साधा था। इसके जवाब में भूषण की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने अब एक वीडियो शेयर करते हुए सोनू निगम को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। हालांकि ट्रोलिंग के डर से दिव्या ने अपने अकाउंट का कमेंट सेक्शन लॉक कर दिया है।

दिव्या ने वीडियो में कहा, 'कुछ दिनों से सोनू निगम टी-सीरीज और भूषण कुमार के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं। मैं कहना चाहती हूं कि टी-सीरीज ने आज तक हजारों कलाकारों को ब्रेक दिया है, जो कि आउटसाइडर्स हैं, इंडस्ट्री से नहीं जुड़े हैं। मैंने खुद अपनी फिल्म 'यारियां' में 10 न्यूकमर्स को मौका दिया था, जिनमें से रकुलप्रीत, नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली और कम्पोजर आर अब बड़े हो चुके हैं।
दिव्या ने कहा, मैं सोनू निगम जी से ये पूछना चाहूंगी कि वो कह रहे हैं कि इंडस्ट्री में टैलेंट को सही दिशा नहीं मिलती तो वो मुझे बताएं कि उन्होंने खुद कितने लोगों को आगे बढ़ाया है। आप तो इतने बड़े लीजेंड हैं, आपके पास कितने लोग आते होंगे, लेकिन आपने तो हमसे कभी किसी को चांस दिलवाने की बात नहीं की। आपने ना ही कोई टैलेंट इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस किया। सोनू जी, कैमरे के पीछे छुपके बोलना बहुत आसान है, लेकिन अपने खुद कितने टैलेंट को आगे बढ़ाया। अपने आप को छोड़कर आपने किसी को भी चांस नहीं दिया और आज आप हम पर ब्लेम कर रहे हैं, जबकि 97 परसेंट लोग जो टी-सीरिज में काम करते हैं वो इंडस्ट्री किड्स नहीं बल्कि बाहरी हैं।
दिव्या ने आगे कहा- सोनू निगम ने कहा कि भूषण जी आपके पास आते थे और लोगों से मिलवाने के लिए कहते थे। तो मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि सोनू निगम जी खुद 5 रुपए में दिल्ली की रामलीला में गाना गाते थे। वहां से गुलशन कुमार जी ने आपका टैलेंट पहचाना और मुंबई बुलाया। साथ ही कहा कि बेटा मैं आपको बहुत बड़ा कलाकार बनाऊंगा। उन्होंने आपको इतने मौके देकर एक मुकाम पर पहुंचाया, लेकिन आपने क्या किया ये मैं बताती हूं।
वीडियो में दिव्या ने अपने घर के कुक शेरा से भी मिलवाया और उनसे भी सोनू निगम के बारे में पूछा। शेरा ने कहा कि कि गुलशन जी उन्हें दिल्ली से मुंबई लाए थे। शुरुआत में सोनू के पास स्कूटी थी और वे काम मांगने के लिए घंटों ऑफिस में बैठे रहते थे। साहब ने उन्हें बहुत काम दिया कई फिल्में और एलबम करवाए और वे आज जो कुछ भी हैं गुलशन जी की वजह से ही हैं।
दिव्या ने आगे कहा, गुलशन जी की हत्या के बाद सोनू जी आपको लगा कि अब तो टी-सीरीज का कोई भविष्य नहीं है। भूषण जी सिर्फ 18 साल के हैं और किसी को जानते भी नहीं हैं, वो तो खुद आपके पास आकर लोगों से मिलवाने के लिए कहते थे। ऐसे में आपने अपने आपको सुरक्षित करते हुए दूसरी कंपनी के पास जाकर काम शुरू कर दिया।
दिव्या खोसला ने आगे कहा, सोनू जी आपने कहा कि भूषण आपके पास आकर अबू सलेम से बचाने के लिए कहते थे। तो ये बताइए कि वे आपके पास ही क्यों आते थे, क्या आपके रिश्ते अबू सलेम से थे? बिल्कुल थे, तभी तो वे आपके पास मदद मांगने आए थे। ये बात आपने खुद बोली है। इस बात की जांच होनी चाहिए।
दिव्या ने आगे कहा, सोनू जी ने बोला है कि भूषण कुमार जी पर एक लड़की ने मीटू के आरोप लगाए थे, बाद में वापस ले लिए। लेकिन माफिया ने ये बात दबा दी। मीटू एक बहुत अच्छा मूवमेंट था, जो बुरे लोगों के सफाए के लिए शुरू किया गया था। लेकिन कई लोगों ने पैसे ऐंठने और ब्लैकमेल करने के लिए इसका गलत फायदा भी उठाया। उस वक्त हमने सिर्फ पुलिस की मदद ली और साफ हो गया कि ये ब्लैकमेलिंग का मामला है।
वीडियो में दिव्या ने कहा, सोनू जी अगर मैं आप पर मीटू का आरोप लगा दूं तो क्या आप मीटू रेपिस्ट हो जाएंगे। इसलिए सोच समझकर वीडियो बनाया करें। अगली बार से बिना सबूत के आरोप ना लगाएं। आपका वीडियो देखने के बाद नए-नए लोग ब्लैकमेलिंग पर उतर आए हैं।
आपका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मेरे हसबैंड को जान से मारने और मुझे रेप की धमकियां मिल रही हैं। क्यों सहूं मैं ये सब। आप अब भी सिंगर्स को इकट्ठा कर टी-सीरीज के खिलाफ भड़का रहे हैं। दिव्या ने आगे कहा, सोनू जी आप किस टाइप के हैं यह तो आपकी बीवी ने साफ कर दिया था। याद कीजिए उन आरोपों को जो आपकी बीवी ने सार्वजनिक रूप से लगाए थे, फिर आप दूसरों पर इल्जाम लगाना।
वीडियो में दिव्या बेहद गुस्से में नजर आ रही थीं। उन्होंने कहा, मैं बिल्कुल भी इस वीडियो को बनाने के हक में नहीं थी, फिर भगवद्गीता से मुझे जवाब मिला। भगवान कृष्ण ने अर्जुन को समझाया था कि अगर आप युद्ध नहीं लड़ेंगे तो आपका अपयश होगा और पूरी दुनिया में इसी की चर्चा होगी। इसलिए मैं ये कहना चाहती हूं कि आप सिंगर्स और म्यूजिक डायरेक्टर्स को भड़काना बंद कीजिए, नहीं तो रणभूमि सबके लिए खुली हुई है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद जब बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मद्दा गरमाया तो सोनू निगम ने कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी नेपोटिज्म है। इसके बाद सोमवार को एक वीडियो जारी कर सोनू ने भूषण कुमार का नाम लिया और मॉडल मरीना कुंवर के जरिए उन्हें एक्सपोज करने की धमकी दी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।