- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- माथे पर बिंदी, एक हाथ में चूड़ी, जब पीली साड़ी में बन-ठनकर दिवाली पार्टी में पहुंची थी सैफ की बेटी
माथे पर बिंदी, एक हाथ में चूड़ी, जब पीली साड़ी में बन-ठनकर दिवाली पार्टी में पहुंची थी सैफ की बेटी
मुंबई. दिवाली सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। देशभर में इसकी जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है, लेकिन इस बार स्टार्स के बीच दिवाली का सेलिब्रेशन फीका है। दरअसल, कोरोना की वजह से दिवाली बहुत कम लोग ही मना रहे हैं। ऐसे में हम आपको पिछली दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज दिखा रहे हैं, जिसमें सैफ अली खान की बेटी सारा साड़ी में पहुंची थीं। उन्होंने जैकी भगनानी की दिवाली पार्टी में शिरकत की थी। बन-ठनकर पहुंची थीं सारा...

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जैकी भगनानी के घर प्री-दिवाली सेलिब्रेशन पिछले साल की गई थी। इस दौरान उन्होंने माथे पर बिंदी, एक हाथ में चूड़ी और पीली कलर की साड़ी पहनी थी। उनका ट्रैडिशनल लुक फैंस को बहुत पसंद आया था और वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
पार्टी में सारा के अलावा प्रीति जिंटा,सोफी चौधरी, राजकुमार राव, पत्रलेखा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, नुसरत भारुचा, श्रेयासरन, पत्नी के साथ चंकी पांडे, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू और कृति सेनन जैसे सितारे पहुंचे।
जैकी भगनानी हिंदी सिनेमा जगत के एक्टर हैं। उन्होंने 'यंगिस्तान', 'मित्रों' और 'अजब-गजब लव' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वे वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगी। बता दें, जैकी फिल्म मेकर वाशु भगनानी के बेटे हैं।
इस दौरान पार्टी में पत्नी मीरा राजपूत के साथ शाहीद कपूर भी पहुंचे। पार्टी में शाहीद ने ट्रेडिशनल लुक कुर्ता पायजामा और मीरा ने कैजुअल लुक अपनाया था।
वहीं, प्रीति जिंटा भी दिवाली सेलिब्रेशन में पार्टी चिल करती नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट ड्रेस के साथ रेड कलर का कॉम्बिनेशन किया था।
बहन के साथ कृति सेनन भी पार्टी का हिस्सा बनी थीं।
प्री-दिवाली पार्टी में तापसी पन्नू का ग्लैमरस अवतार देखने के लिए मिला था। इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट डिजाइनर लहंगा चोली पहना था।
राजकुमार राव को अक्सर उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ देखा जाता है। ऐसे में उन्हें दिवाली पार्टी में भी साथ में ही देखा गया। दोनों की जोड़ी इस दौरान काफी प्यारी लग रही थी।
श्रेयासरन जैकी भगनानी की दिवाली पार्टी में पहुंची थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।