- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Roopa Ganguly Birthday: Mahabharat में इस सीन को करते वक्त छलक पड़े थे 'द्रौपदी' के आंसू, सामने आई थी ये वजह
Roopa Ganguly Birthday: Mahabharat में इस सीन को करते वक्त छलक पड़े थे 'द्रौपदी' के आंसू, सामने आई थी ये वजह
- FB
- TW
- Linkdin
बीआर चोपड़ा की महाभारत में सबसे अहम था द्रौपदी का चीरहरण वाला सीन फिल्माना। इस सीन को लेकर बीआर चोपड़ा काफी सीरियस थे और इसे सबसे यादगार बनाना चाहते थे। बीआर चोपड़ा का सपना था कि इस सीन को देखने के बाद ऑडियंस के दिलों में इसकी यादें कई सालों तक बनी रहें।
चीरहरण फिल्माने के लिए बीआर चोपड़ा ने खास तैयारी की थी। उन्होंने एक लंबी चौड़ी करीब 250 मीटर की साड़ी बनवाई थी। बीआर चोपड़ा चाहते थे कि इस सीन को बिना रीटेक और अनकट के शूट किया जाए। इस साड़ी को तब इस्तेमाल किया जाना था, जब तक द्रौपदी का चीरहरण चलता और श्रीकृष्ण आकर उनकी लाज बचाते हैं।
चीरहरण वाले सीन को शूट करने से पहले मेकर्स ने रूपा गांगुली से कहा था कि वे खुद के साथ उसी तरह सोचें, जैसे किसी औरत को बालों से खींचकर भरी सभा में लाया जाता है और उसका चीरहरण किया जाता है। रूपा ने इसके लिए कड़ी रिहर्सल की थी और सीन शूट करते वक्त वो बेहद इमोशनल भी थीं।
मेकर्स के मुताबिक, द्रौपदी के चीरहरण वाला सीन इतना दर्दनाक था कि उसे शूट करते समय रूपा गांगुली असल में रो पड़ी थीं। रूपा शूटिंग के बाद भी सेट पर ही इतना रोईं कि मेकर्स और बाकी स्टार कास्ट को उन्हें चुप कराने में कई घंटों लगे थे। बाद में ये सीन इसलिए भी जबर्दस्त बना क्योंकि इसे एक टेक में ही शूट किया गया था।
कम लोगों को ही पता होगा कि रूपा गांगुली से पहले द्रौपदी का रोल जूही चावला को मिला था। हालांकि, उस समय जूही को आमिर खान के साथ फिल्म 'कयामत से कयामत तक' भी ऑफर हो गई थी, इसलिए जूही चावला ने ये रोल करने से मना कर दिया। बाद में मेकर्स ने एक नए चेहरे के तौर पर रूपा गांगुली को मौका दिया था।
रूपा गांगुली ने अपना डेब्यू एक बंगाली सीरियल 'मुक्तबंध' से किया था। 1986 में उन्होंने दूरदर्शन के टीवी सीरियल गणदेवता से हिन्दी करियर की शुरुआत की। इसमें उनके काम को देखकर बीआर चोपड़ा ने महाभारत में द्रौपदी के रोल के लिए उन्हें कॉस्ट कर लिया था।
द्रौपदी के रोल में पॉपुलर होने के बाद रूपा गांगुली ने बहार आने तक, इंस्पेक्टर धनुष, प्यार का देवता, सौगंध, निश्चय, विरोधी, बर्फी, महाभारत और बर्बरीक, चिल्ड्रन ऑफ वॉर, अमन के फरिश्ते और मैं खुदीराम बोस हूं जैसी फिल्मों में काम किया।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो रूपा गांगुली ने 1992 में मेकैनिकल इंजीनियर ध्रुब मुखर्जी से शादी की थी। हालांकि रूपा गांगुली की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं रहा और 2009 में उनका तलाक हो गया। रूपा गांगुली का एक बेटा है, जिसका नाम आकाश है। आकाश का जन्म 1997 में हुआ था।
2015 में रूपा गांगुली एक्टिंग से पॉलिटिक्स में आ गईं और उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। इसके बाद 2016 में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई। हालांकि वो हावड़ा नॉर्थ से हार गईं। बता दें कि रूपा गांगुली पश्चिम बंगाल से बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं।
ये भी पढ़ें -
Salim Khan Birthday: कुछ ऐसी है Salman Khan के पापा की फैमिली, हर मजहब के लोग हैं परिवार का हिस्सा
Sajid Khan birthday: कॉन्ट्रोवर्शियल किंग के नाम से फेमस है Farah Khan का भाई, फंसा इन विवादों में
क्या आपको याद है Ajay Devgn की पहली हीरोइन, 30 साल में इतना बदल गया लुक, Hema Malini की है रिश्तेदार
पापा के खिलाफ जाकर Ajay Devgn से शादी करने का Kajol ने लिया था फैसला, फिर झेलना पड़ा था बहुत कुछ