- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- फैट से फिट हुए फरदीन, नए लुक में एक्टर को देख लोग नहीं कर पा रहे यकीन, कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
फैट से फिट हुए फरदीन, नए लुक में एक्टर को देख लोग नहीं कर पा रहे यकीन, कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
फरदीन का लुक देखकर एक शख्स ने कहा- अब तो ये अपनी जवानी के दिनों से भी ज्यादा हैंडसम नजर आ रहे हैं। वहीं एक और शख्स ने लिखा- गजब का बाउंस बैक किया है फरदीन। बता दें कि कभी चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से मशहूर हुए फरदीन खान 4 साल पहले 2016 में बिल्कुल गोल-मटोल हो गए थे।
दरअसल, 'देव', 'हे बेबी', 'फिदा', 'नो एंट्री', 'लाइफ पार्टनर' और 'ऑल द बेस्ट' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद, फरदीन ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया था। लाइमलाइट से दूर फरदीन लंदन में रहे और काफी ओवरवेट हो गए थे।
जब उनकी ओवरवेट लुक वाली फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उनका खूब मजाक उड़ाया गया। यहां तक कि उन्हें फरदीन खान की जगह, फरदीना बुलाया जाने लगा था। हालांकि अब फरदीन खुद को दोबारा बेहतर शेप में ले आए हैं।
फरदीन ने खुद को ट्रोल किए जाने पर ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा था- "न मैं शर्मिंदा हूं, न गुस्सा हूं और न ही अपसेट हूं। अंधा नहीं हूं। खुश हूं और अपनी जिंदगी जी रहा हूं। मुझे दिखावा करना नहीं आता। आपके मनोरंजन का साधन बनकर भी मैं खुश हूं। मुझे पूरी तरह देखने के बाद एक बार आप अपने आपको भी देख लेना।"
8 मार्च, 1974 को फिरोज खान के घर पैदा हुए फरदीन ने 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि अपने 12 साल के करियर में फरदीन ने एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी। फरदीन आखिरी बार 2010 में आई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे।
फरदीन ने एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा से दिसंबर, 2005 में शादी की थी। फरदीन ने नताशा को आसमान में प्रपोज किया था। दरअसल, फरदीन और नताशा ट्रांस अटलांटिक फ्लाइट से लंदन से अमेरिका जा रहे थे। बीच रास्ते में फरदीन ने नताशा को 'आई लव यू' कहा था।
फरदीन खान के दो बच्चे हैं। बेटी दियानी इसाबेल का जन्म 2013 में हुआ, जबकि बेटे अजारियस का जन्म 2017 में हुआ।
फरदीन खान का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा है। उन्होंने 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'जंगल' (2000), 'प्यार तूने क्या किया' (2000), 'हम हो गए आपके' (2001), 'खुशी' (2002), 'देव' (2004), 'प्यारे मोहन' (2005), 'लाइफ पार्टनर' (2009) सहित कई फिल्मों में काम किया है। फरदीन की भी कोई फिल्म हिट नहीं हो पाई।