- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- एक बच्ची की मां से की थी फिरोज खान ने शादी, फिर एयर होस्टेस पर आया दिल तो बीवी बच्चों को छोड़ चले गए
एक बच्ची की मां से की थी फिरोज खान ने शादी, फिर एयर होस्टेस पर आया दिल तो बीवी बच्चों को छोड़ चले गए
मुंबई. बॉलीवुड के स्टाइलिश, हैंडसम और डेशिंग एक्टर रहे फिरोज खान (Feroz Khan) की आज 12 डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 27 अप्रैल, 2009 को कैंसर की वजह से हुआ था। अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले फिरोज खान की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही उतनी उनकी पर्सनल लाइफ सक्सेसफुल नहीं रही। उनकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते-जाते रहे। उन्होंने एक बच्ची की मां से शादी की थी। शादीशुदा होने के बावजूद उन्हें एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर से प्यार हो गया था। वे ज्योतिका के प्यार में इतने पागल हो गए थे कि उन्होंने उसके लिए अपने बीवी-बच्चों तक को छोड़ दिया था।

फिरोज खान अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मुंबई आ गए और फिल्मों में काम करने लगे। उन्होंने 1960 में आई फिल्म 'दीदी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
एक्टिंग करियर शुरू के पांच साल बाद ही फिरोज ने 1965 में सुंदरी से शादी कर ली थी। सुंदरी से उनकी मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। अफेयर हुआ और पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे है लैला खान और फरदीन खान।
शादी के कुछ साल बाद फिरोज की मुलाकात एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर से हुई। ज्योतिका को देखते ही फिरोज उनपर फिदा हो गए थे। बता दें कि ज्योतिका के पिता का नाम राजा महेंद्रगिर धनराज गिर है। ज्योतिका से अफेयर की बात उनकी वाइफ सुंदरी के कानों तक पहुंच गई। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो फिरोज, सुंदरी और अपने बच्चों को छोड़कर ज्योतिका के साथ बेंगलुरु में जाकर लिव-इन में रहने लगे थे।
फिरोज खान, ज्योतिका के साथ 10 साल तक लिव-इन में रहे। इस बीच ज्योतिका ने फिरोज से शादी की बात की लेकिन हर बार फिरोज ने उनकी बात टाल दी। फिरोज के इस व्यवहार के बाद ज्योतिका को लगने लगा था कि फिरोज उनसे शादी नहीं करेंगे। उन्होंने अपने रिलेशन खत्म करने का फैसला किया।
इसी दौरान फिरोज ने इंटरव्यू में ये कह दिया था कि वे ज्योतिका को नहीं जानते हैं। जब ये बात ज्योतिका को पता चली तो वे टूट गई और वे फिरोज से अपना रिश्ता तोड़कर लंदन चली गई।
ज्योतिका से रिश्ता टूट जाने के बाद फिरोज पत्नी सुंदरी और बच्चों के पास आए। हालांकि, वापस लौटने के बाद फिरोज की बॉन्डिंग फैमिली से उतनी अच्छी नहीं हो पाई और वे फैमिली से अलग रहने को मजबूर हो गए थे। सुंदरी ने फिरोज से मिले धोखे के कारण उन्हें तलाक दे दिया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिरोज खान की पत्नी सुंदरी की उनके फर्स्ट रिलेशनशिप से एक बेटी थी, जिसका नाम है सोनिया। लेकिन फिरोज और सुंदरी ने ये तय किया था कि वे ये बात शादी के समय मीडिया से छुपाकर रखेंगे। बाद में सोनिया ने फिरोज खान की फिल्मों में प्रोड्क्शन क्रू के साथ काम किया। सोनिया की शादी बिजनेसमैन राजेंद्र सेठिया से हुई। बाद में सोनिया की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।
फिरोज खान ने 'रिपोर्टर राजू' (1962), 'सुहागन' (1964), 'ऊंचे लोग' (1965), 'आरजू' (1965), 'औरत' (1967), आदमी और इंसान' (1969), 'मेला' (1971), 'खोटे सिक्के' (1974), धर्मात्मा (1975) जैसी फिल्मों में काम किया। साल 2007 में अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी 'वेलकम' फिरोज खान की आखिरी रिलीज थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।