- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब अनिल कपूर ने इस विलेन की आंख पर मार दिया था मुक्का, फिर गुस्से में गाली-गलौच करने पहुंच गया था घर
जब अनिल कपूर ने इस विलेन की आंख पर मार दिया था मुक्का, फिर गुस्से में गाली-गलौच करने पहुंच गया था घर
मुंबई. डायरेक्टर सुभाष घई (subhash ghai) की ब्लॉकबस्टर फिल्म राम लखन (ram lakhan ) की रिलीज को 32 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 27 जनवरी, 1989 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अनिल कपूर (anil kapoor), जैकी श्रॉफ (jackie shroff), माधुरी दीक्षित (madhuri dixit), डिंपल कपाड़िया (dimple kapadia), राखी (raakhee), अनुपम खेर (anupam kher), अमरीश पुरी (amrish puri), परेश रावल (paresh rawal) लीड रोल थे। वहीं, फिल्म गुलशन ग्रोवर (gulshan grover) ने केसरिया विलायती का किरदार निभा खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में हुए एक हादसे के बाद गुलशन ग्रोवर और अनिल कपूर के बीच ठन गई थी। और दोनों ने एक-दूसरे के साथ सालों तक बात नहीं की थी। आइए, आपको बताते हैं आखिर क्या है ये किस्सा...

सुभाष घई की इस मल्टी स्टारर फिल्म में एक से बढ़कर स्टार्स थे। फिल्म ने 80 के दशक में जमकर सुर्खियां बंटोरी थी। यहीं वो दौर भी था जब माधुरी दीक्षित ने फिल्मों में कदम रखा था। इस फिल्म के पहले उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया। फिल्म ने उस जमाने में करीब 18 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
आपको बता दें कि फिल्म में एक फाइट सीन के दौरान अनिल कपूर ने गुलशन ग्रोवर की आंख पर गलती से मुक्का मार दिया था, जिसकी वजह से उनकी आंख में चोट लग गई थी।
इस हादसा के बाद गुलशन, अनिल कपूर से इतने ज्यादा नाराज हो गए थे कि कई सालों तक दोनों ने एक-दूसरे से बात तक नहीं की थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो गुस्से में गुलशन ग्रोवर ने अनिल कपूर के घर जाकर उन्हें गाली तक दे दी थी। अनिल को भी गुस्से में गुलशन को जवाब दिया था।
इसके बाद से अनिल और गुलशन के बीच बातचीत बंद हो गई। दोनों कई सालों तक एक-दूसरे से नाराज रहे। आखिरकार अनिल के भाई बोनी कपूर ने दोनों की सुलह करवाई। सभी गिले-शिकवे मिटाकर दोनों एक बार फिर फिल्म लोफर में नजर आए।
बात अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। 2020 में वे फिल्म मंगल में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो हैं, जिसमें वे पहली बार नीतू सिंह के साथ काम कर रहे हैं। दोनों के अलावा फिल्म में वरुण धवन और कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं।
वहीं, बात गुलशन ग्रोवर के वर्कफ्रंट की करें तो वे भी फिल्मों में एक्टिव है। वे आखिरी बार 2020 में आई फिल्म सड़क 2 में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म मुंबई सागा, सूर्यवंशी, इंडियन 2, नो मिन्स नो है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।