- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब आगबबूला हो गए थे Govinda, गुस्से में प्रोड्यूसर को ही जड़ दिया था थप्पड़, फिर उठाना पड़ा था 1 कदम
जब आगबबूला हो गए थे Govinda, गुस्से में प्रोड्यूसर को ही जड़ दिया था थप्पड़, फिर उठाना पड़ा था 1 कदम
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि 1986 में प्रोड्यूसर प्राण लाल मेहता की फिल्म लव 86 रिलीज हुई थी। इस फिल्म से गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने शुरू किए थे। फिल्म में गोविंदा के साथ नीलम लीड रोल में थी और फिल्म को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
इसके बाद जब गोविंदा को प्राण लाल मेहता ने फिल्म मरते दम तक के लिए साइन किया, तब तक वो इंडस्ट्री के बड़े स्टार बन गए थे। ये वो वक्त था जब गोविंदा की लगभग सभी फिल्में हिट होने लगी थीं।
फिल्म मरते दम तक के हिट होने के बाद प्राण लाल मेहता ने गोविंदा को फिल्म वो फिर आएगी और जंगबाज के लिए भी साइन कर लिया। हालांकि, बाद में उन्होंने फिल्म वो फिर आएगी से गोविंदा को निकालकर जावेद जाफरी को साइन कर लिया। प्रोड्यूसर की ये बात गोविंदा को बुरी लगी और उन्होंने दूसरी फिल्म जंगबाज को अपनी डेट्स देने में आनाकानी शुरू कर दी।
गोविंदा के इस बिहेवियर की वजह से फिल्म के डायरेक्टर मेहुल कुमार काफी परेशान होने लगे। उन्हें फिल्म की शूटिंग पूरी करनी थी और गोविंदा डेट्स देने को राजी नहीं हो रहे थे।
वहीं, दूसरी और मेहुल कुमार एक और फिल्म आसमान से ऊंचा का भी डायरेक्शन कर रहे थे जिसमें जितेंद्र और राज बब्बर के साथ गोविंदा भी लीड रोल में थे। गोविंदा के बर्ताव से परेशान होकर मेहुल कुमार ने इस फिल्म में गोविंदा का रोल काफी छोटा कर दिया।
फिर एक दिन जब फिल्म आसमान से ऊंचा का ट्रायल शो रखा गया तो गोविंदा ने देखा कि वो इस फिल्म में सिर्फ एक जूनियर आर्टिस्ट की तरह दिख रहे हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर सुजीत कुमार से कहा कि फिल्म में उनका रोल बढ़ाया जाए लेकिन सुजीत ने गोविंदा की कोई बात नहीं मानी।
इसी बात को लेकर सुजीत और गोविंदा में बहस हो गई। और यह इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई पर आ गई। गोविंदा गुस्से में अपना आपा खो बैठे और उन्होंने सुजीत कुमार को थप्पड़ मार दिया। और इसी वजह से फिल्म में गोविंदा की डबिंग एक मिमिक्री आर्टिस्ट से करवाई गई थी।
आपको बता दें कि गोविंदा ने पहली फिल्म तो लव 86 साइन की थी लेकिन उनकी पहली रिलीज फिल्म इल्जाम है। इसी फिल्म की बदौलत गोविंदा में इंडस्ट्री में रातोंरात स्टार बन गए थे। इस फिल्म में उनके साथ नीलम कोठारी लीड रोल में थी।
गोविंदा ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उन्होंने 21 साल की उम्र में पहली फिल्म की थी। गोविंदा ने इस बात का जिक्र भी किया था 21 की उम्र में 50 दिन के अंदर उन्होंने 49 फिल्में साइन की थीं।
जब फिल्मों में करियर बनाने की सोचने वाले गोविंदा ने फिल्म डिस्को डांसर देखने के बाद घंटों डांस मूव्स की प्रैक्टिस कर अपना एक वीडियो कैसेट तैयार किया। उनका पहला जॉब एक विज्ञापन था। फिल्मों में उनका पहला रोल उनके अंकल आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म में था।
आज भले ही गोविंदा फिल्मों से दूर हों लेकिन एक वक्त का जब बॉलीवुड में उनका डंका बजता था। गोविंदा के इस स्टारडम से कई लोग उनसे जलने लगे थे। इसी के चलते बॉलीवुड में फैले ग्रुपिज्म और गैंग ने उन्हें निशाना बनाया और साइड कर दिया।
गोविंदा ने इल्जाम, मेरा लहू, खुदगर्ज, सिंदूर, जीते है शान से, गैर कानूनी, जैसी करनी वैसी भरनी, घराना, पाप का अंत, हम, शोला और शबनम, जान से प्यारा, आंखे, आदमी खिलौना है, घर घर की कहानी, कुली नं. वन, हीरो नं. वन, आंटी नं. वन जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।