- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- निकाह के 4 दिन बाद ही ऐसे कपड़ों में पति संग नजर आई गौहर खान, जो पहना था उस पर लिखा हुआ था ये
निकाह के 4 दिन बाद ही ऐसे कपड़ों में पति संग नजर आई गौहर खान, जो पहना था उस पर लिखा हुआ था ये
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि चिक्सा, मेहंदी और संगीत के बाद दोनों ने एक-दूसरे के लिए कुबूल है कहा। सेलिब्रेशन के दौरान जैद दरबार के पिता इस्माइल दरबार ने पत्नी संग कई गाने भी गाए थे।
निकाह के बाद गौहर काम पर वापसी कर चुकी हैं। उनके पास अभी हनीमून पर जाने का समय नहीं है। हाल ही में गौहर मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट की गई थीं।
बाय चांस जिस फ्लाइट में गौहर अपने काम के सिलसिले में ट्रैवल कर रही थी, उसी में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन भी थे। ऐसे में कुशाल ने एक वीडियो शेयर कर गौहर को शादी की बधाई भी दी।
कुशाल टंडन ने कहा- दोस्तों, क्या चांस बना है। मैं एक जगह जा रहा हूं और देखिए मुझे फ्लाइट में अपनी एक पुरानी अच्छी दोस्त मिली, जिसकी हाल ही में शादी हुई है। वह मेरे बराबर में बैठी है। ये बाई चांस हुआ है कि हम दोनों मिले हैं, मैं उसे घूर नहीं कर रहा था।
बता दें कि गौहर और जैद में करीब 12 साल का अंतर है। फिर भी दोनों में बेहद प्यार है। जैद जानेमाने संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं।
गौहर ने अपने निकाह में क्रीम-गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया था। आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की थी। जैद भी गौहर के साथ मैचिंग आउटपिट में दिखे थे।
निकाह वाले दिन ही दोनों का वेडिंग रिसेप्शन भी हुआ। रिसेप्शन में गौहर ने मरून- गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। हैवी ज्वैलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया था। वहीं, जैद काले-गोल्डन रंग की शेरवानी में नजर आए थे।