- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 4 दिन के बेटे के साथ अस्पताल के बाहर नजर आई गीता बसरा, पति हरभजन सिंह और बेटी भी थे साथ, PHOTOS
4 दिन के बेटे के साथ अस्पताल के बाहर नजर आई गीता बसरा, पति हरभजन सिंह और बेटी भी थे साथ, PHOTOS
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) ने 4 दिन पहले यानी 10 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था। बेटे को जन्म की जानकारी गीता के पति हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने एक फोटो शेयर कर लिखा था- एक स्वस्थ बच्चे के साथ हमें आशीर्वाद मिला, शुक्र आ तेरा मलका। बता दें कि गीता को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। वे अस्पताल के बाहर 4 दिन के बेटे, पति हरभजन सिंह और बेटी के साथ नजर आई। हालांकि गीता के बेटे की झलक देखने को नहीं मिली है लेकिन नई-नई मां बनीं गीता ने मीडिया फोटोग्राफर्स को खूब पोज दिए। नीचे देखे अस्पताल के बाहर स्पॉट हुई गीता बसरा की फोटोज...

सामने आई फोटोज में गीता बसरा ने सफेद रंग की फ्रॉक पहन रखी थी। उनके बाल खुले थे और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मास्क पहन रखा था। वे हमेशा ही तरह से खूबसूरत नजर आ रही थी।
अस्पताल के बाहर निकलकर गीता ने पति और बेटी के साथ कैमरामैन को देर तक पोज दिए। इस दौरान वे बेटी को संभालती भी नजर आई।
बता दें कि इसी साल मार्च में गीता बसरा और हरभजन सिंह ने घोषणा की थी कि वे दोबारा पेरेंट्स बनने वाले हैं। हरभजन ने इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ और बेटी के साथ फोटो शेयर कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी थी।
हरभजन सिंह का जुलाई महीने से खास नाता है, क्योंकि उनके खुद के बर्थडे से लेकर उनकी बेटी का जन्म भी इसी महीने में हुआ था।
दरअसल, हरभजन सिंह का बर्थडे 3 जुलाई को आता है। वहीं, उनकी एक 5 साल की बेटी भी है जिसका जन्म 27 जुलाई 2019 में हुआ था और अब दूसरी बार भी 10 जुलाई को पापा बने हैं। ऐसे में पापा के साथ ही दोनों बच्चों का जन्मदिन भी जुलाई में ही मनाया जाएगा।
हरभजन सिंह ने 19 अक्टूबर 2015 को अभी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी की। दोनों की शादी जालंधर में पारंपरिक पंजाबी रिति-रिवाज के साथ हुई थी।
बता दें कि हरभजन ने जब मैच खेलने के लंदन में थे, तब उन्होंने गीता को 'वो अजनबी' गाने में पहली बार देखा था। गीता और भज्जी की पहली मुलाकात साल 2007 में आईपीएल के दौरान हुई। दोनों ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।