- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Govinda ने फिल्म इंडस्ट्री पर लगाया साजिश रचने का आरोप, अमिताभ बच्चन को लेकर कही हैरान करने वाली बात
Govinda ने फिल्म इंडस्ट्री पर लगाया साजिश रचने का आरोप, अमिताभ बच्चन को लेकर कही हैरान करने वाली बात
- FB
- TW
- Linkdin
गोविंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया- लोग आज नेपोटिज्म की बातें कर रहे हैं और मैं तो 20 सालों से यह देख रहा हूं। लोगों ने मुझे बदनाम करने की भी कोशिश की है।
उन्होंने कहा- फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और यहां मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हुआ हूं। एक वक्त था जब मुझे काम मिलना बंद हो गया था। मैं उस कलाकार को मौका देना चाहता हूं, जो या तो नेपोटिज्म की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहा है या फिर उसके पास सीमित संसाधन हैं। मैं अपनी कंपनी के जरिए नई प्रतिभाओं की मदद करना चाहता हूं। गोविंदा एंटरटेनमेंट नंबर-1 नाम से प्रोडक्शन कंपनी भी चलाते हैं।
उन्होंने कहा- इतना ही नहीं मैंने अमिताभ बच्चन को भी संघर्ष करते हुए देखा है। कई बार ऐसा हुआ कि वो जब स्टेज पर आते थे फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन्हें देखकर मुंह मोड़ लेते थे या फिर वहां से चले जाते थे।
गोविंदा ने कहा- मुझे नहीं पता, पर लगता है कि उनका समर्थन करने के चलते बॉलीवुड के लोगों ने मुझसे किनारा करना शुरू कर दिया। अमिताभ बच्चन को तो लोगों ने फ्री कर दिया, पर मुझे पकड़ लिया।
गोविंदा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ काफी साजिशें रची गईं। यह सब शायद उन्हें साइडलाइन करने के लिए किया गया था। उन्हें अच्छे रोल्स ऑफर नहीं किए जा रहे थे और उनकी फिल्मों की रिलीज में भी काफी अड़चनें लगाई गईं। अब वह काफी प्रैक्टिकल हो गए हैं और कोई फैसला भावुक होकर नहीं लेते हैं।
गोविंदा आ गया हीरो और रंगीला राजा जैसी कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन वह अपना खोया हुआ स्टारडम वापस लाने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा- पिछले 14-15 सालों में मैंने पैसे लगाए और करीब 16 करोड़ का नुकसान उठाया। मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिले। लोग मेरा करियर खत्म करना चाहते थे, जो नहीं हुआ।
उन्होंने अपने भांजे कृष्णा अभिषेक द्वारा अपना मजाक उड़ाए जाने के सवाल पर कहा- मैं ये बिल्कुल नहीं जानता कि वो ऐसा क्यों कर रहा है या कौन उससे ये सब करवा रहा है। वो बहुत अच्छा लड़का है, लेकिन वो नहीं जानता कि उसके ऐसा करने से मेरी इमेज कितनी खराब हो रही है।
अपनी आने वाली फिल्मों पर बात करते हुए गोविंदा ने बताया- मैंने कई सारी फिल्मों की कहानी सुनी थी। और कुछ मैं साइन भी करने वाला था, इतना हीं नहीं उनमें से कुछ तो मैं खुद बनाने वाला था लेकिन 2020 मेरे साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए ही बहुत बुरा रहा है। लेकिन इस साल ने हमें एक नया और अच्छा प्लेटफॉर्म दे दिया है और वो है ओटीटी।
गोविंदा ने बताया कि उन्होंने 3-4 कहानी सुनी है और वो बहुत जल्द उनमें से एक करने भी वाले हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवा का नजरिया फिल्मों को लेकर बदल गया है। वो विश्व स्तरीय सिनेमा देखना चाहते हैं और साल 2021 विश्व सिनेमा का ही होने वाला है।