- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर क्यों गोविंदा की पत्नी ने कश्मीरा शाह को कहा खराब बहू, कम होने का नाम नहीं ले रहा पारिवारिक क्लेश
आखिर क्यों गोविंदा की पत्नी ने कश्मीरा शाह को कहा खराब बहू, कम होने का नाम नहीं ले रहा पारिवारिक क्लेश
- FB
- TW
- Linkdin
गोविदा की पत्नी सुनीता आहूजा तब भड़क गई जब उन्होंने कश्मीरा शाह के उस बयान के बारे में सुना, जिसमें उन्होंने कहा था कि ये सुनीता कौन है, मैं नहीं जानती ?
कश्मीरा शाह का बयान सुनने के बाद ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कश्मीरा को तगड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा- सच बात तो ये है कि घर में तनाव तभी से ही शुरू हुआ जब हम घर में एक खराब बहू को लेकर आए थे।
सुनीता आहूजा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- एक मां की तरह प्यार देने के बावजूद ये लोग ऐसा बुरा बर्ताव कर रहे हैं। पति मुझे अक्सर मना भी करते हैं कि परिवार की बातें पब्लिक में न आएं लेकिन कुछ लोग पब्लिसिटी के भूखे होते हैं और हर बार शुरुआत कृष्णा की तरफ से ही होती है।
हाल ही में जब गोविंदा पत्नी के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे तो इसी बीच कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे लगता है कि दोनों फैमिली एक स्टेज शेयर नहीं करना चाहती। मामा गोविंदा के साथ उनका तनाव अब भी चल रहा है।
हालांकि, इस बारे में गोविंदा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन सुनीता ने कमेंट किया। उन्होंने कहा- गोविंदा पिछले साल ही कह चुके हैं कि वो इस मुद्दे पर पब्लिकली बात नहीं करेंगे। मैं बस यहीं कहना चाहती हूं कि हम एक सम्मानजनक दूरी रखना चाहते हैं।
सुनीता ने बताया था- मैंने तीन साल पहले ही कह दिया था कि जब तक मैं जिंदा हूं चीजे सुलझ नहीं सकती। हमने पाल पोसकर बड़ा किया, तो सिर पर चढ़ जाएगा, बदतमीजी करेगा। मैं सिर्फ ये कहना चाहती हूं कि मैं जिंदगीभर उसका चेहरा नहीं देखना चाहती हूं।
दरअसल दोनों फैमिली के बीच कड़वाहट की वजह कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह का एक ट्वीट हैं, जिसमें उन्होंने पैसों के लिए नाचने वाले लोगों का जिक्र किया था। और सुनीता का कहना था कि उसमें गोविंदा की ओर इशारा किया था। इसके बाद दोनों फैमिली के बीच दूरियां बढ़ गई।