- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Helan Birthday : इस कैबरे डांसर के कारण Salman Khan के घर में मचा हंगामा, होश खो बैठे थे मां-भाई
Helan Birthday : इस कैबरे डांसर के कारण Salman Khan के घर में मचा हंगामा, होश खो बैठे थे मां-भाई
- FB
- TW
- Linkdin
1980 में सलीम खान ने हेलन से शादी की थी। शादी के बाद खान परिवार में खूब मनमुटाव हुए। सलमान सहित तीनों भाई हेलन के बिल्कुल विरुद्ध थे। खुद सलमा खान भी इस शादी के विरुद्ध थीं और दुखी थीं।
एक इंटरव्यू में करते हुए सुशीला चरक ने कहा भी था कि इस शादी की वजह से बहुत ही डिप्रेस्ड और डिस्टर्ब हैं। सलमान, अरबाज और सोहेल तो हेलन से बात तक नहीं करते थे। तीनों हेलन के विरोधी थे। सलीम खान ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कहा भी कि उनकी मां (सुशीला चरक) इसके विरुद्ध है इसलिए उन्हें देखकर उनके बच्चे भी।
हालांकि, धीरे-धीरे तीनों भाईयों और खुद सलमा खान को महसूस हुआ कि हेलन उतनी बुरी नहीं हैं जितना वो समझते हैं। बल्कि वो तो बहुत ही अच्छी हैं और सभी का ख्याल रखती हैं। फिर पूरा परिवार एकजुट हो गया।
मूल रूप से बर्मा की रहने वालीं हेलन के पिता का सेकेंड वर्ल्ड वॉर के समय निधन हो गया, जिसके बाद उन्हें देश छोड़ना पड़ा। कठिनाइयों का सामना करते हुए उनका परिवार पहले असम पहुंचा और फिर कोलकाता। लेकिन इस सफर में उन्होने अपने भाई को खो दिया। हेलन की मां तब नर्स का काम करती थीं और उनकी कमाई से घर का खर्च नहीं चल पाता था, ऐसे में हेलन ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और मां का सहारा बनने के लिए काम तलाशने लगी।
इस दौरान हेलन की मां की मुलाकात कुकू मोरे से हुई जो फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर थीं। कुकू ने हेलन को फिल्मों में डांसर की नौकरी दिलवाई। 19 साल की उम्र में हेलन को फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' में बड़ा ब्रेक मिला अभिनय के साथ-साथ उनका डांस दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना गया। उस दौर की बड़ी-बड़ी सिंगर ने उनके लिए गाने गाए। उसके बाद हेलन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
1957 में हेलन ने खुद से 27 साल बड़े निर्देशक पीएन अरोड़ा से शादी कर ली। लेकिन कुछ सालों बाद रिश्ते में दरार आने लगी। हेलन के 35वें जन्मदिन पर उनका 16 साल पुराना रिश्ता टूट गया।
पति को तलाक देने के बाद हेलन एक बार फिर मुश्किल दौर से गुजरने लगीं। साल 1962 में फिल्म काबिल खान की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात सलीम खान से हुई। फिल्मों में काम नहीं मिलने से हेलन परेशान रहती थीं। उस मुश्किल दौर में सलीम खान उनका सहारा बने। सलीम खान ने हेलन को संभाला और शादीशुदा होते हुए भी उन्हें अपना जीवनसाथी बना लिया।
2009 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया। साल 1980 में उन्हें लहू के दो रंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवार्ड तो वही 1999 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला।
हेलन ने आवारा, यहूजी की लड़की, सावन, जाल, ज्वैल थीफ, प्रिंस, तीसरी मंजिल, द ट्रेन, कारवां, हलचल, हंगामा, दोस्ताना, शान, डॉन, राम बलराम, दिल ने जिसे अपना कहा, हम दिल दे चुके सनम, मोहब्बतें, हमको दीवाना कर गए जैसी फिल्में में काम किया है।
ये भी पढ़ें -
Tusshar Kapoor Birthday: तो क्या Kareena Kapoor के आशिक का रोल करते-करते सच में उन्हें चाहने लगा था ये हीरो
आखिर क्यों रात में सोने से पहले पत्नी Aishwarya Rai से माफी मांगते है Abhishek Bachchan, अजीब है वजह
बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में नजर आई Malaika Arora, इधर पापा-चाची संग दिखी Karisma Kapoor
किसी को भनक लगे बिना 10 साल छोटे इस शख्स के साथ Preity Zinta ने रचाई थी शादी, अब ऐसे बनी मां