- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति धर्मेंद्र से सालभर से नहीं मिली Hema Malini, अकेले यहां जिंदगी गुजार रहे सनी देओल के 85 साल के पापा
पति धर्मेंद्र से सालभर से नहीं मिली Hema Malini, अकेले यहां जिंदगी गुजार रहे सनी देओल के 85 साल के पापा
मुंबई. कोरोना की वजह से देशभर में दहशत फैली हुई है। हर दिन हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कई तो मौत के मुंह में भी जा चुके है। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर रही है। कोरोना की वजह से कई शहरों मे लॉकडाउन लगा दिया गया है। इससे आमजनों के साथ बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी प्रभावित हो रहे हैं। इसी बीच खबर है कि बॉलीवुड का पॉपुलर कपल यानी धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) बीते एक साल से एक-दूसरे से नहीं मिले हैं। हेमा जहां अपने घर पर है वहीं धर्मेंद्र पिछले साल लगे कोरोना लॉकडाउन से ही अपने लोनावला वाले फॉर्महाउस में रह रहे हैं।

हेमा मालिनी ने हाल ही में स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों वे सालभर से ज्यादा वक्त से पति धर्मेंद्र से नहीं मिली। हेमा ने कहा- यह उनकी सेफ्टी के लिए है। इस वक्त हम साथ में वक्त बिताने से ज्यादा उनकी हेल्थ के बारे में सोच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन हमें मजबूत रहना होगा, चाहें इसके लिए हमें कुछ बड़ा त्याग करना पड़ रहा हो।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र लंबे समय से मुंबई से दूर अपने फार्म हाउस पर ही रह रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फार्म हाउस की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।
धर्मेंद्र का कहना है कि उस दौर को देखकर वो बहुत मायूस महसूस करते हैं, इसलिए खुद को सुकून देने के लिए वो यहां रह रहे हैं। उनके फार्म हाउस की ढेर सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती है। किसी फोटो में वो गाय के साथ नजर आ रहे हैं तो किसी में वो पक्षियों के साथ खेलते दि रहे हैं।
कोरोना को देखते हुए धर्मेंद्र ने कहा था- मैं सभी को वैक्सीन लगाने की सिफारिश करता हूं, खासतौर पर बड़े-बुजुर्ग को। अगर हमें इस वायरस को रोकना है तो सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन ही उपाय है। लोगों को मास्क न पहनते हुए देख मुझे बहुत दुख होता है।
बता दें कि बीते दिनों फिल्म अपने 2 की शूटिंग भी कोविड के चलते पोस्टपोन कर दी गई है। सुपरहिट फिल्म के सीक्वल पर काम करने को लेकर मेकर्स काफी उत्साहित थे लेकिन कोविड को ध्यान में रखते हुए फिल्म की शूटिंग टाल दी गई। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग धर्मेंद्र की सेहत से ज्यादा जरूरी नहीं है।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी और दोनों के चार बच्चे है, जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां अजेयता और विजेयता। हालांकि बॉलीवुड में हिट होने के बाद धर्मेंद्र-हेमा एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए और शादी का फैसला कर लिया।
कहा जाता है कि जब धर्मेंद्र, हेमा से शादी करने के लिए अड़े थे, प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। बाद में कपल ने शादी के लिए इस्लाम धर्म को कबूल किया और शादी के बंधन में बंध गए। धर्मेंद्र के इस फैसले से वास्तव में उनकी पत्नी और बच्चे हैरान रह गए थे।
धर्मेंद्र और हेमा की मुलाकात 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवान के दौरान हुई थी। हेमा इतनी खूबसूरत थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके दीवाने हो गए। धर्मेंद्र शादीशुदा थे और दूसरी शादी करना उनके लिए धर्म के विरुद्ध था। हेमा से दिल लगाने के बावजूद धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे।
एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेद्र से शादी करने के फैसले के बारे में बात की थी। हेमा ने कहा था- मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था, तभी समझ गई थी कि वो मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।