- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आंखों में गुस्सा, मांग में सिंदूर और पीले रंग के सूट में नजर आई हेमा मालिनी, इन Celebs को देखा गया यहां
आंखों में गुस्सा, मांग में सिंदूर और पीले रंग के सूट में नजर आई हेमा मालिनी, इन Celebs को देखा गया यहां
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि हेमा मालिनी (Hema Malini) कहीं से मुंबई लौटी है। लंबे समय से फिल्मों से दूर हेमा इस हफ्ते डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आने वासी है। शो से जुड़ा प्रोमो सामाने आ चुका है।
हेमा मालिनी बॉलीवुड की उन हीरोइनों में से एक है, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। हालांकि, अब वे साल में बमुश्किल एकाध ही फिल्म में नजर आ पाती है।
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) सफेद रंग की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में स्पॉट हुई। एयरपोर्ट पर नजर कंगना ने गॉगल पहन रखा था और बालों में गजरा भी लगा रखा था।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) लंबे समय बाद घर से बाहर नजर आए। वे भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, लाइट कलर की पैंट और ब्राउन जैकेट कैरी कर रखी थी।
बिखरे बाल, बिना मेकअप और गॉगल लगाए एयरपोर्ट पर दिशा पाटनी (Disha Patani) नजर आई। पिंक कलर का ट्रैक सूट पहनी दिशा इस दौरान कैमरामैन से बचती नजर आई।
तमन्ना भाटिया काले रंग की ड्रेस में एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने फोटोग्राफर्स के कहने पर चेहरे से मास्क हटाया और मुस्कराते हुए पोज दिए।
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत स्टाइल लुक में नजर आई। उन्होंने व्हाइट डॉट वाली शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी थी। चेहरे पर मास्क लगाए मीरा काफी ग्लैमरस दिख रही थी।
रुबीना दिलाइक बांद्रा के एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुई। उन्होंने काले रंग की ड्रेस के साथ पीले रंग का हैंड बैग कैरी कर रखी थी। वे इस दौरान बेहद खुश नजर आई।
ये भी पढ़े- 70 के दशक की ये हीरोइन कर चुकी है पति को जान से मारने कोशिश, करियर के पीक पर ऐसे बर्बाद किया सबकुछ
ये भी पढ़े- खुले बाल, बिना मेकअप और बिकिनी में पूल किनारे मदहोश नजर आई 'बालिका वधू', इस हाल में देख उड़े लोगों के होश
ये भी पढ़े- पत्नी अनुष्का संग इस आलीशान घर में रहते हैं विराट कोहली, सुविधाएं ऐसी कि महलों की रंगत पड़ जाए फीकी
ये भी पढ़े- 42 की उम्र में बिकिनी पहन इस हीरोइन ने समुंदर किनारे लगाई आग, देखने वालों की फटी की फटी रह गई आंखें
ये भी पढ़े- जब खुद के बिकिनी पोस्टर देख होश खो बैठी थी करीना कपूर की सास, इस वजह से आनन-फानन में हटवाने पड़े थे सारे