- Home
- Entertianment
- TV
- खुले बाल, बिना मेकअप और बिकिनी में पूल किनारे मदहोश नजर आई 'बालिका वधू', इस हाल में देख उड़े लोगों के होश
खुले बाल, बिना मेकअप और बिकिनी में पूल किनारे मदहोश नजर आई 'बालिका वधू', इस हाल में देख उड़े लोगों के होश
- FB
- TW
- Linkdin
अविका गौर का वेकेशन पर लगातार अलग अंदाज नजर आ रहा है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर लिखा- यहां समुंदर किनारे वाटर विला से, सूर्योदय और सूर्यास्त ही नहीं दिन का हर पल ही बेहद खूबसूरत है। उनकी बिकिनी फोटोज देख फैन्स दीवाने हो गए हैं और खूब कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर ने अपने कमेंट्स में दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है।
एक फोटो में वे समुंदर किनारे रेत पर हॉट ड्रेस पहने बैठी नजर आ रही है। खुले बालों में बीच पर बैठ वे पानी की लहरों की निहारती नजर आ रही है।
बता दें कि अविका गौर गुजराती परिवार से है। वे जब महज 11 साल की थीं, तभी उन्हें शो बालिका वधू में काम करने का मौका मिल गया था। इस सीरियल के बाद अविका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अविका बचपन से ही फैशन शो में हिस्सा लेती आ रही हैं। साल 2007 में लेक्मे फैशन वीक के दौरान उन्हें बच्चों के ब्रांड जिनी और जॉनी के लिए बेस्ट मॉडल का अवॉर्ड दिया गया था। उस समय उनकी उम्र महज 10 साल थी।
2008 में कलर्स के पॉपुलर शो 'बालिका वधू' से उन्होंने छोटे परदे पर कदम रखा। दो साल तक लगातार वे इस शो का हिस्सा रहीं और ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर रहीं।
इससे पहले अविका 2008 में ही राजकुमार आर्यन, मेरी आवाज को मिल गई रोशनी,'करम अपना-अपना, श्श्श्श...फिर कोई है और चलती का नाम गाड़ी जैसे सीरियलों में छोटी-छोटी भूमिका अदा कर चुकी थीं।
बालिका वधू के बाद अविका को 2011 में ससुराल सिमर का में काम करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने रोली का किरदार निभाया, जिसे काफी पसंद किया गया। इस सीरियल में अविका ने 14 साल की उम्र में एक शादीशुदा महिला का रोल प्ले किया था।
बता दें कि अविका गौर दो साल से रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। वे अक्सर ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी फोटोज शेयर करती हैं। हाल ही में मिलिंद के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ अविका ने अपने दिल की बात भी कही थी।
ये भी पढ़े- जब खुद के बिकिनी पोस्टर देख होश खो बैठी थी करीना कपूर की सास, इस वजह से आनन-फानन में हटवाने पड़े थे सारे
ये भी पढ़े- 42 की उम्र में बिकिनी पहन इस हीरोइन ने समुंदर किनारे लगाई आग, देखने वालों की फटी की फटी रह गई आंखें
ये भी पढ़े- 70 के दशक की ये हीरोइन कर चुकी है पति को जान से मारने कोशिश, करियर के पीक पर ऐसे बर्बाद किया सबकुछ