- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर कहां गायब हो गई 4 शादियां करने वाली ये हीरोइन, 30 साल पहले मासूम से चेहरे पर फिदा हो गए थे लोग
आखिर कहां गायब हो गई 4 शादियां करने वाली ये हीरोइन, 30 साल पहले मासूम से चेहरे पर फिदा हो गए थे लोग
- FB
- TW
- Linkdin
जेबा बख्तियार का जन्म 5 नवंबर 1962 को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुआ था। जेबा का असली नाम शाहीन था। जेबा पाकिस्तानी पॉलिटिशियन और पूर्व अटॉर्नी जनरल, याह्या बख्तियार की बेटी हैं। उनकी मां हंगरी मूल की थीं, जबकि पिता क्वेटा के थे।
जेबा ने लाहौर और कतर से अपनी पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के बाद जेबा ने पाकिस्तान में छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत की और 1988 में टीवी सीरियल अनारकली में अहम रोल निभाया। अनारकली में जेबा की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।
जेबा की एक्टिंग देखकर राज कपूर ने उन्हें आरके बैनर के तले बन रही फिल्म हिना में काम दिया। इस फिल्म में ऋषि कपूर और अश्विनी भावे लीड रोल में थे। जेबा की यह डेब्यू फिल्म थी और ब्लॉकबस्टर भी रही। लेकिन इसके बाद उनकी कोई फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी।
जेबा को जब बॉलीवुड में कामयाबी नहीं मिली तो वो पाकिस्तान लौट गईं और वहां कई फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में जेबा ने हिना के बाद महज स्टंटमैन और जय विक्रांता जैसी फिल्मों में काम किया। स्टंटमैन में उनके साथ जैकी श्रॉफ, जबकि जय विक्रांता में संजय दत्त थे।
जेबा ने एक-दो नहीं बल्कि 4 शादियां की हैं। उनकी पहली शादी क्वेटा के सलमान वल्लियानी से हुई, लेकिन तलाक हो गया। पहली शादी से जेबा की एक बेटी है। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी 1989 में एक्टर जावेद जाफरी से की। लेकिन ये शादी भी ज्यादा नहीं चली और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।
इसके बाद जेबा बख्तियार की तीसरी शादी सिंगर अदनान सामी से हुई थी। अदनान के साथ जेबा ने 1993 में शादी की लेकिन 3 साल बाद ही 1996 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों ने पाकिस्तानी फिल्म 'सरगम' में साथ काम किया था।
अदनान सामी से जेबा बख्तियार को एक बेटा भी है, जिसका नाम अजान सामी खान है। तलाक के बाद अपने बेटे की कस्टडी के लिए अदनान और जेबा ने कानूनी लड़ाई भी लड़ी। हालांकि अंत में बेटे की कस्टडी जेबा बख्तियार को मिली।
इसके बाद जेबा बख्तियार ने चौथी शादी सोहेल खान लेघारी से की और मौजूदा वक्त में वो पाकिस्तान में रहती हैं। जेबा अब पाकिस्तान के टीवी शोज में काम करती हैं। फिल्म ‘हिना’ में जेबा बख्तियार ने गांव की एक भोली-भाली लड़की की भूमिका निभाई थी।
जेबा के करियर की बात करें तो उन्होंने हिना, मोहब्बत की आरजू, स्टंटमैन, जय विक्रांता, सरगम, मुकदमा, चीफ साहिब और बिन रोए जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं टीवी पर उन्होंने अनारकली के अलावा तानसेन, लाग, मुलाकात, मुकद्दस, मेहमान, मसूरी, दूरदेश, समझौता एक्सप्रेस, हजारों साल और पहली सी मोहब्बत जैसे शोज में काम किया है।