- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 21 साल पहले इस फिल्म में ऋतिक को देख खुद पर काबू नहीं रख पाई थी लड़कियां, उठाया था चौंकाने वाला कदम
21 साल पहले इस फिल्म में ऋतिक को देख खुद पर काबू नहीं रख पाई थी लड़कियां, उठाया था चौंकाने वाला कदम
- FB
- TW
- Linkdin
अमीषा पटेल ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। बेटी की डेब्यू फिल्म में अमीषा की मां आशा पटेल ने भी काम किया था। दरअसल ऋतिक के डबल रोल यानी राज की मां के रोल में अमीषा की मां ही थीं। हालांकि इस फिल्म से पहले अमीषा की फैमिली ने उन्हें फिल्मों मे काम करने से मना कर दिया था।
फिल्म में अपने दाएं हाथ की छठी अंगुली यानी दूसरे अंगूठे को छिपाने ऋतिक ने पूरी शूटिंग के दौरान हैंड ग्लोव्स पहने थे। इसलिए वे फिल्म में लेफ्टी बने रहे यानी पूरे शॉट्स उन्होंने बाएं हाथ से दिए।
फिल्म की पहली स्टार कास्ट के तौर पर पहले शाहरुख खान और करीना कपूर को चुना गया था। लेकिन शाहरुख के मना करने और शूटिंग शुरू होने चंद दिनों बाद ही करीना की मां से हुए विवाद के बाद स्टार कास्ट बदल गई। बाद में यह अमीषा और ऋतिक की डेब्यू फिल्म बनी।
फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद राकेश रोशन पर माफिया ने हमला कर दिया था। बात 21 जनवरी, 2000 की है। इस हमले में एक गोली उनके गंधे पर और दूसरी उनकी छाती पर लगी थी। हालांकि, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जान बचा ली गई। ये हमला उन्हें धमकाने के लिए था ताकि वे अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' के प्रॉफिट में से माफिया को हिस्सा दें।
कहो ना प्यार है के जिस सीन में ट्रैफिक सिग्नल पर राज और सोनिया की मुलाकात होती है, वो ऋतिक की रियल लाइफ से लिया गया है। उनकी एक्स वाइफ सुजैन से ऋतिक की मुलाकात ऐसे ही हुई थी।
रिलीज के साल में ऋतिक रोशन की फिल्म ने कुल 102 अवॉर्ड जीते थे। ये किसी भी बॉलीवुड फिल्म द्वारा जीते जाने वाले अवॉर्ड्स की सबसे बड़ी संख्या थी और इस वजह से फिल्म का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था।
शाहरुख खान की मोहब्बतें और सलमान खान की हर दिल जो प्यार करेगा को पछाड़कर फिल्म कहो ना प्यार है, उस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी थी।
कहो ना प्यार है फिल्म में ऋतिक की हॉट बॉडी ने लड़कियों को दीवाना बना दिया था। इसके पीछे सलमान खान का हाथ था। सलमान ने उनको ट्रेनिंग दी और उसके चलते उनकी इतनी बेहतरीन बॉडी बन सकी थी।
1997 में आई हॉलीवुड फिल्म फेस ऑफ से फिल्म के कई सीन्स इंस्पायर्ड रहे हैं। जब ऋतिक फिल्म में अपने छोटे भाई के चेहरे पर हाथ फेरते हैं। जब ऋतिक बाइक पर जा रहे होते हैं और पुलिस उनका पीछा करती है।