- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- SRK-सलमान से दिशा पाटनी तक, जब 8 CELEBS ने एब्स फ्लॉन्ट कर चौंकाया, PHOTOS में देखें धांसू फिजिक
SRK-सलमान से दिशा पाटनी तक, जब 8 CELEBS ने एब्स फ्लॉन्ट कर चौंकाया, PHOTOS में देखें धांसू फिजिक
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है, जिसमें वह अपने एब्स दिखाते नजर रहे हैं। फोटोज में उनके एब्स देख हर कोई हैरान है। फैन्स उनकी फिजिक देखकर शॉक्ड है और जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि ऋतिक कोई पहले ऐसे स्टार नहीं है, जिन्होंने अपने धांसू एब्स फ्लॉन्ट किए। इसके पहले आमिर खान (Aamir Khan) से लेकर सलमान खान (Salman Khan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) सहित कई स्टार्स अपने एब्स फ्लॉन्ट कर फैन्स को चौंका चुके हैं। सबसे ज्यादा शॉक्ड तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने किया था जब उन्होंने फिल्म ओम शांति ओम के गान दर्दे डिस्को के लिए सिक्स पैक ऐब्स बनाए थे। बता दें कि बॉलीवुड के एक्टर्स ही नहीं एक्ट्रेसेस भी अपने एब्स फ्लॉन्ट कर सबको हैरान में डाल चुकी है। आज आपको इस पैकेज में बॉलीवुड सेलेब्स के एब्स फ्लॉन्ट करते कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं, देखें नीचे...

शाहरुख खान ने अपकमिंग फिल्म पठान के लिए जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर शर्टलेस हो एब्स दिखाते हुए फोटोज शेयर की थी तो फैन्स चौंक गए थे। बता दें कि शाहरुख ने सबसे पहले फिल्म ओम शांति ओम के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था।
आमिर खान ने फिल्म गजनी के लिए अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था। जब फिल्म से जुड़ी उनकी फोटोज सामने आई थी कि फैन्स के लिए यकीन करना मुश्किल हो गया था। इसकी वजह यह थी आमिर ने एक्शन से ज्यादा रोमांटिक फिल्में की है, जिसमें फिजिक ट्रांसफॉर्मेशन की जरूरत नहीं पड़ती।
दिशा पाटनी फिटनेस फ्रीक है। वे अपना ज्यादातर वक्त जिम में वर्कआउट कर बीताती हैं। जब उन्होंने पहली बार अपने एब्स फ्लॉन्ट किए थे तो कोई यकीन नहीं कर पाया था, सभी शॉक्ड रह गए थे।
सलमान खान हमेशा से ही अपनी फिजिक के लिए फेमस रहे हैं। वह फिल्म और एक्शन सीन्स की डिमांड के हिसाब से खुद को मोड करते हैं। बता दें कि टाइगर 3 की शूटिंग से पहले उन्होंने जिम में जबरदस्त पसीना बहाया था। जब उन्होंने फोटो शेयर की थी तो उसे देखकर फैन्स क्रेजी हो गए थे।
टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस के लिए काफी फेमस है। वह अगर किसी फिल्म की शूटिंग नहीं भी कर रहे हो, तब भी वह अपने वर्कआउट पर पूरा ध्यान रखते है। उन्होंने अपने पहली फिल्म हीरोपंती के लिए भी खुद का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया था।
कैटरीना कैफ ने टाइगर फ्रेंचाइजी के लिए जिम में जबरदस्त वर्कआउट किया था। टाइगर सीरीज में उन्होंने कई फाइट सीन्स किए और इसके लिए उन्होंने अपनी फिजिक पर खूब काम भी किया था। कैटरीना ने जब अपने एब्स दिखाते फोटोज शेयर की फैन्स उत्साहित हो गए थे।
रणवीर सिंह ने फिल्म गोलियों का रासलीला रामलीला के लिए अपने ट्रांसफॉर्मेशन किया था। जब उन्होंने अपने एब्स फ्लॉन्ट किए थे तो फैन्स चौंक गए थे। वहीं, स्क्रीन पर उनकी फिजिक देखकर ऑडियंस दंग रह गई थी।
ऋतिक रोशन की बात करें तो वह रोल की डिमांड के अनुसार खुद पर काम करते हैं। वैसे, तो उन्होंने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है में भी अपनी धांसू बॉडी दिखाई थी। वहीं, 2019 में आई वॉर के लिए उन्होंने खुद के धांसू ट्रांसफॉर्मेशन कर सभी को शॉक्ड कर दिया था।
ये भी पढ़ें
950 Cr का दांव SRK-सलमान पर, लेकिन FLOP अक्षय कुमार दोनों पर भारी, ऐसे बिगाड़ेंगे BOX OFFICE का गणित
क्या SEXY उर्फी जावेद संग हुई मारपीट, वायरल PHOTOS में देखें चेहरे पर चोट के निशान और आंखों के सूजन
2023 में धमाल मचाएंगी 10 नई जोड़ियां, सलमान-अक्षय करेंगे खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।