- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ऋतिक रोशन ने टी-शर्ट उठा दिखाएं एब्स तो चाहने वालों ने सलमान-शाहरुख को मारा ताना, बोले-फेक हैं दोनों
ऋतिक रोशन ने टी-शर्ट उठा दिखाएं एब्स तो चाहने वालों ने सलमान-शाहरुख को मारा ताना, बोले-फेक हैं दोनों
एंटरटेनमेंट डेस्क. ग्रीक गॉड के नाम से फेमस ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के फॉलोअर्स की कमी नहीं है। उनके लुक पर सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी मर-मिटते हैं। कुछ मिनट पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है, जिसमें वह अपनी टी-शर्ट उठाकर एब्स दिखाते नजर आ रहे हैं। उनके शानदार एब्स देखकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। इतना ही नहीं फैन्स इतने ज्यादा दीवाने हो रहे हैं कि उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तक को चैलेंज कर दिया और कहा कि ऋतिक के ऐब्स के आगे उनके एब्स फेक हैं। नीचे देखें ऋतिक रोशन द्वारा एब्स दिखाते शेयर की फोटोज और पढ़ें फैन्स ने कैसे-कैसे कमेंट्स किए...
- FB
- TW
- Linkdin
)
ऋतिक रोशन द्वारा एब्स दिखाते फोटोज शेयर किए घंटाभर भी नहीं हुआ है और इस पर करीब 10 लाख से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स पर इस पर आ चुके है।
शेयर की फोटोज में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन जिम में खड़े और अपनी टी-शर्ट को एक हाथ से ऊपर उठाकर एब्स दिखा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कैप भी पहन रखी है। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- ठीक है, चलते हैं #2023.
ऋतिक रोशन की फोटोज पर फैन्स कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- सर बस दो दे दो। एक ने पूछा क्या यह कृष 4 की तैयारी है। एक बोला- पुराना ऋतिक लौट आया।
इसी तरह अन्य ने भी ऋतिक रोशन की फोटोज पर कमेंट्स किए। एक ने कहा बेहिसाब तो दूसरे ने लिखा- माशाल्लाह। एक ने पूछा किसी के पास है ऐसे 10 पैक एब्स। एक बोल- लगते नहीं 48 साल के हैं।
एक बोला- भैया बॉडी-बॉडी तो बहुत पहले से हम लोगों ने देख लिया है हम लोग आपके मूवी कृष 4 का इंतजार कर रहे हैं उसे जल्दी दिखाइए। इसी तरह कुछ ने आग लगाने वाली इमोजी शेयर कर कमेंट्स किए।
बात ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की करें तो 2022 में उनकी एकमात्र फिल्म विक्रम वेधा रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फअलॉप साबित हुई। गायत्री-पुष्कर की इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे लीड रोल में है।
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म फाइटर है। इस फिल्म में वह पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है। पहले यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें
950 Cr का दांव SRK-सलमान पर, लेकिन FLOP अक्षय कुमार दोनों पर भारी, ऐसे बिगाड़ेंगे BOX OFFICE का गणित
क्या SEXY उर्फी जावेद संग हुई मारपीट, वायरल PHOTOS में देखें चेहरे पर चोट के निशान और आंखों के सूजन
2023 में धमाल मचाएंगी 10 नई जोड़ियां, सलमान-अक्षय करेंगे खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस
2023 में गेम पलटने आ रहे 8 धांसू TV सीरियल, अनुपमा-गुम है किसी के प्यार में की TRP को लगेगा झटका