- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब शूटिंग के दौरान सलमान की इस हरकत से डर गई थी एक्ट्रेस, किया खुलासा
जब शूटिंग के दौरान सलमान की इस हरकत से डर गई थी एक्ट्रेस, किया खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
हिमानी शिवपुरी ने सलमान खान के साथ पहली बार फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में काम किया था। हिमानी का पूरी कास्ट से परिचय हो चुका था लेकिन सलमान देर से आए थे।
सलमान का हिमानी के साथ जो पहला सीन था, वह उससे कुछ देर पहले ही आए। सीन शूट होते वक्त सलमान ने अचानक उन्हें चाची जान कहकर गोद में उठा लिया। यह स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था और सलमान के ऐसा करने से वह शॉक्ड रह गई थीं।
हिमानी बताती हैं कि वो सलमान के साथ पहली बार काम कर रही थीं, लेकिन समझ गईं कि वो ऐसे ही अनप्रिडिक्टबल से हैं। इसी फिल्म में सलमान ने उन्हें दूसरी बार तब गोद में उठा लिया था, जब वह रेणुका शहाणे को बेटा होने की खबर देती हैं। बता दें, रेणुका ने फिल्म में सलमान की भाभी को रोल प्ले किया था।
सलमान के साथ हिमानी ने फिल्म 'बंधन' में भी काम किया था। इसमें उन्होंने उनकी मां का रोल प्ले किया था। इसमें एक सीन में वह दुख में डूबकर बुरी तरह रो रही थीं। कैमरा दूर जाते ही सलमान ने कहना शुरू कर दिया कि क्यों रही हो, बुड्ढा था, मर गया। इस पर हिमानी को हंसी आने लगी।
हिमानी ने बताया कि सलमान के साथ उनका काफी अच्छा बॉन्ड है। सलमान सेट्स पर ऐसे ही मस्ती करते रहते थे।