- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पुलिस के कड़े पहरे के बीच इरफान खान सुपुर्द ए खाक, मात्र इतने लोग ही शामिल हुए अंतिम संस्कार में
पुलिस के कड़े पहरे के बीच इरफान खान सुपुर्द ए खाक, मात्र इतने लोग ही शामिल हुए अंतिम संस्कार में
मुंबई.एक्टर इरफान खान का 53 की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कोलन इंफेक्शन की वजह से इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था। इरफान की बॉडी को वर्सोवा वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। लॉकडाउन के चलते कब्रिस्तान में गिने चुने लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति मिली। पिता को अंतिम विदाई देने दोनों बेटे अयान और बाबिल कब्रिस्तान पहुंचे। बता दें कि कि वे पिछले 2 साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी से पीड़ित थे।

वर्सोवा के कब्रिस्तान में इरफान खान को गिने चुने लोगों की मौजूदगी में दफनाया गया।
इरफान खान की बॉडी को एम्बुलेंस से कब्रिस्तान ले जाया गया और दोनों बेटे कार से पहुंचे।
पुलिस के कड़े पहरे के बीच इरफान खान को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
पिता को अंतिम विदाई देने दोनों बेटे आंखों में आंसू और मुंह पर मास्क लगाकर कब्रिस्तान पहुंचे।
एक्टर को अंतिम विदाई देने मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे सिंगर मीका सिंह।
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज लॉकडाउन के बावजूद दोस्त इरफान को अंतिम विदाई देने कब्रिस्तान पहुंचे।
अस्पताल के बाहर रिश्तेदारों और फ्रेंड्स की भीड़।
दोनों बेटे आयन और बाबिल अस्पताल से कब्रिस्तान के लिए जाते हुए।
रिश्तेदार के साथ दिखी इरफान खान की पत्नी सुतापा।
मीडिया फोटोग्राफर्स और रिपोर्ट्स को कब्रिस्तान से करीब 400 मीटर की दूरी पर खड़े होने की इजाजत मिली है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।