- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ब्रेकअप के 1 महीने बाद ही जैकी श्रॉफ की बेटी को मिला नया ब्वॉयफ्रेंड, Kiss करते आई नजर
ब्रेकअप के 1 महीने बाद ही जैकी श्रॉफ की बेटी को मिला नया ब्वॉयफ्रेंड, Kiss करते आई नजर
- FB
- TW
- Linkdin
अब कृष्णा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड Nusret Gokce के साथ एक पिक्चर शेयर की है। Nusret एक तुर्किश शेफ हैं और उनका रेस्टोरेंट है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में कृष्णा अपने ब्वॉयफ्रेंड को गालों पर Kiss करती नजर आ रही हैं और Nusret सेल्फी लेते दिख रहे हैं।
हालांकि, सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वो पोस्ट पर कृष्णा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्लेयर एबन का कमेंट था। उन्होंने लिखा, 'तुम बहुत जल्दी मूव ऑन हो गईं।' इसके आगे उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी बनाया।
इससे पहले Nusret ने कृष्णा के भाई टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पिक्चर शेयर की थी। इस कूल फोटो के साथ उन्होंने 'भाई' लिखा था।
बता दें, कृष्णा और एबन का ब्रेकअप पिछले महीने ही हुआ है। दोनों की 6 महीने पहले शादी की बातें हो रही थी, लेकिन इनके अचानक ब्रेकअप ने सभी को शॉक्ड कर दिया। दोनों डेढ़ सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।
हालांकि, तब दोनों के ब्रेकअप की वजह साफ नहीं हो सकी थी। बाद में इबान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा है, जो दोनों के ब्रेकअप की वजह के बारे में कहीं ना कहीं संकेत दिया था।
इबान ने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि 'दूरियों से रिश्ते प्रभावित नहीं होने चाहिए, प्यार हमेशा बेपरवाह होना चाहिए।' हालांकि, उन्होंने इसमें कृष्णा का नाम नहीं लिखा है, लेकिन माना गया था कि उनका इशारा उसी ओर था।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कृष्णा श्रॉफ और इबान की साथ में तस्वीरें खूब सामने आई थीं, दोनों लॉकडाउन के दौरान काफी वक्त तक एक साथ रहे थे।