- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कॉलेज के उन डरावने दिनों को याद कर आज भी सहम जाती है जाह्नवी कपूर, बताया उस गलत काम के बारे में
कॉलेज के उन डरावने दिनों को याद कर आज भी सहम जाती है जाह्नवी कपूर, बताया उस गलत काम के बारे में
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि जाह्नवी ने करन जौहर की फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर लीड रोल में थे। फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। बता दें कि जाह्नवी की पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनकी मां श्रीदेवी का निधन हो गया था।
जाह्नवी एक इंटरव्यू में अपने डेटिंग एक्सपीरियंस के बारे में पिंकविला से बात की। उन्होंने बातचीत के दौरान अपनी डेटिंग लाइफ के डरावने वक्त के बारे में बताया, जिन्हें याद कर वे आज भी सहम जाती है।
जाह्नवी ने बताया कि कॉलेज के दिनों में वह एक डेट पर गई थीं और वो एक्सपीरियंस उनके लिए काफी खराब था। उन्होंने बताया- मैं डेट नहीं करती। मैं डेट्स पर बाहर जाना पसंद नहीं करती। मुझे लगता है आखिरी बार जब मैंने यह किया था तब मैं लॉस एंजलिस में कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। जाह्नवी ने इस डेट को एक डरावना एक्सपीरियंस बताते हुए कहा- वो गलत था। उसने मुझे कुछ गलत ही कहा था।
जाह्नवी ने बताया कि अगर वह किसी को पसंद करती हैं तो कभी भी खुद उसकी तरफ पहला कदम नहीं बढ़ाती हैं। वे इस मामले में बहुत शर्मीली है इसलिए वह कोशिश करती हैं कि सामने वाले कि लिए हिंट छोड़ दें।
जाह्नवी ने कहा कि उन्हें सामने वाले में दिलचस्पी है ये बात वह तब तक सामने नहीं आने देती हैं जब तक उन्हें ये साफ नहीं हो जाता है कि सामने वाला भी उनके बारे में यही सोचता है। उन्हें आंखों-आंखों में बातें करना पसंद है।
बता दें कि जाह्नवी कुछ दिनों पहले कार्तिक आर्यन के साथ शूटिंग में बिजी थी। दोनों फिल्म दोस्ताना-2 में साथ काम करते नजर आएंगे। दोनों ने बीते दिनों गोवा में साथ में छुट्टियां मनाई थीं और इसके बाद इस बात के ज्यादा कयास लगने शुरू हो गए कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है।
जाह्नवी पंजाब में फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग कर रही हैं। इसी हफ्ते फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था। फोटो में जाह्नवी ब्लू कलर का बंधानी सलवार सूट पहने नजर आई थीं और साथ में उन्होंने ऑरेंज कलर का दुपट्टा कैरी कर रखा था।