- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आखिर क्यों करोड़ों की कारों को छोड़ आज भी ऑटो रिक्शा में ही सफर करते हैं इस एक्टर के पापा-मम्मी
आखिर क्यों करोड़ों की कारों को छोड़ आज भी ऑटो रिक्शा में ही सफर करते हैं इस एक्टर के पापा-मम्मी
मुंबई. एक्टर जॉन अब्राहम (john abraham) 48 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 17 दिसंबर, 1972 को कोच्चि में हुआ था। बतौर मॉडल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉन का नाम बॉलीवुड में एक ऐसी शख्सियत के रूप में लिया जाता है जिन्होंने न सिर्फ एक्टिंग से बल्कि फिल्म निर्माता के रूप में भी अपनी खास पहचान बनाई है। अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। इसके बाद उन्होंने कुछ विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया। बतौर एक्टर जॉन ने 2003 में आई फिल्म जिस्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड्स का था, बावजूद दर्शकों ने उन्हें पसंद किया। जॉन के पिता मलयाली क्रिश्चियन, जबकि मां ईरानी हैं। आज की डेट में जॉन बॉलीवुड के कामयाब एक्टर्स में शामिल हैं। वैसे, इतने बड़े एक्टर के पेरेंट्स होने के बावजूद उनके माता-पिता बेहद सिंपल हैं। जॉन के पापा आज भी कहीं आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि उनकी मम्मी ऑटो में सफर करती हैं।

एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने बताया था- मैं काफी सिंपल फैमिली से हूं। मैं खुद भी काफी सिंपल हूं। मेरे साथी कलाकार अक्सर मुझसे शिकायत करते हैं कि कई बार तुम किसी फंक्शन या पार्टी में भी शूज नहीं पहनते तो मैं उनसे कहता हूं कि मुझे चप्पल में रहना ज्यादा अच्छा लगता है। मैं अपनी मिडल क्लास वैल्यू जानता हूं और यही मेरा प्लस प्वाइंट भी है।
जॉन के मुताबिक- मेरे पापा आज भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आते-जाते हैं और मां ऑटो में चलती हैं।' बता दें कि जॉन का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम एलन अब्राहम है।
जॉन जब 22 साल के थे तो उन्होंने हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन की फिल्म 'रॉकी 4' देखी। जॉन इससे इतने इंस्पायर हुए कि उन्होंने खुद को फिट रखने की ठान ली।
इसके बाद वो मॉडलिंग करने लगे और 1999 में ग्लैडरेग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट जीता। फिर उन्हें कई विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियोज में काम करने का मौका मिला। बाद में उन्होंने मुंबई के किशोर नामित कपूर स्कूल से एक्टिंग के गुर सीखे और 2003 में फिल्म 'जिस्म' से डेब्यू किया।
2004 में आई फिल्म धूम जॉन के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शामिल है। यश राज बैनर तले बनी इस फिल्म में जॉन ने निगेटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म में जॉन ने जबरदस्त बाइक स्टंट कर फैन्स को रोमांचित किया था।
एक्टिंग के साथ वो बतौर प्रोड्यूसर भी पहचान बना चुके हैं। बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' थी, जो सक्सेसफुल साबित हुई थी। कई सालों तक बिपाशा बसु को डेट और फिर ब्रेकअप के बाद 2014 की न्यू ईयर ईव पर उन्होंने अमेरिका में प्रिया रुंचाल से शादी कर ली थी।
जॉन अब तक 'जिस्म', 'धूम', 'जिंदा', 'वाटर', 'दोस्ताना', 'फोर्स', 'शूटआउट एट वडाला', 'मद्रास कैफे', 'वेलकम बैक', परमाणु, 'सत्यमेव जयते' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
बाइक्स और कार के शौकीन जॉन फिलहाल एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनके बाइक्स कलेक्शन में यामाहा VMAX भी शामिल है। ये गाड़ी यामाहा की सबसे दमदार बाइक्स में से है। जॉन की इस बाइक की कीमत करीब 29 लाख रुपए है।
जॉन के बाइक कलेक्शन में यामाहा R1 (22.34 लाख), कावासाकी निंजा (17.66 लाख) डुकाती डिवेल, सुजुकी हायाबुसा (15.95 लाख), (13.86 लाख), महिंद्रा मोजो (1.83 लाख) जैसी महंगी बाइकें शामिल हैं।
जॉन के पास लैम्बोर्गिनी गैलार्डो कीमत करीब 3.46 करोड़ रुपए, निसान जीटी-आर कीमत करीब 2 करोड़ रुपए जैसी लग्जरी कारें हैं। इनके अलावा उनके पास ऑडी Q7 (81 लाख), ऑडी Q3 (32 लाख), मारुति जिप्सी (7 लाख) जैसी गाड़ियां भी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।