- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Bipasha Basu के साथ-साथ एक और लड़की को भी डेट कर रहे थे John Abraham, 1 गलती ने खोल दी थी सारी पोल
Bipasha Basu के साथ-साथ एक और लड़की को भी डेट कर रहे थे John Abraham, 1 गलती ने खोल दी थी सारी पोल
- FB
- TW
- Linkdin
2014 में न्यू ईयर के मौके पर जॉन अब्राहम ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने न्यू ईयर में अपने फैन्स को विश करते हुए लिखा- इस साल आप सबकी लाइफ में प्यार और बहुत सारी खुशियां आएं.. लव जॉन और प्रिया अब्राहम। दरअसल, ये ट्वीट जॉन ने गलती से कर दिया था और इसमें उन्होंने अपनी एनआरआई गर्लफ्रेंड प्रिया रुंचाल का नाम लिखा था।
जॉन के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद बिपाशा को पता चल गया कि जॉन उनके साथ ही प्रिया रुंचाल को भी डेट कर रहे हैं। उन्हें अहसास हुआ कि जॉन उन्हें धोखा दे रहे हैं। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।
एक इंटरव्यू में बिपाशा बसु ने कहा था- मुझे इस सदमे से निकलने में कई महीने लग गए थे। मेरे लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था कि मेरा और जॉन का रिश्ता टूट चुका है। जॉन की वजह से मैंने लोगों से मिलना-जुलना छोड़ दिया था। मैं अपना पूरा समय सिर्फ जॉन की ही देती थी। फिल्में तक करना बंद कर दी थीं।
बाद में जॉन अब्राहम ने 3 जनवरी, 2014 को एनआरआई फाइनेंशियल एनालिस्ट और इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल से गुपचुप तरीके से लॉस एंजिलिस में शादी कर ली। प्रिया से जॉन की मुलाकात जिम में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और इसी जिम में बिपाशा और जॉन साथ वर्कआउट करते थे। बिपाशा को दोनों के अफेयर की भनक तक नहीं थी।
बता दें कि जॉन अब्राहम अवॉर्ड फंक्शन और पार्टीज से भी दूर ही रहते हैं। उनके मुताबिक, ज्यादातर अवॉर्ड फंक्शन टीआरपी के लिए होते हैं, जो कि फिक्स रहते हैं। अवॉर्ड फंक्शन मुझे भरोसेमंद नहीं लगते और ये किसी सर्कस के शो की तरह हैं।
जॉन अब्राहम जब 22 साल के थे तो उन्होंने हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन की फिल्म 'रॉकी 4' देखी। जॉन इससे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने खुद को फिट रखने की कसम खा ली। इसके बाद वो मॉडलिंग करने लगे और 1999 में ग्लैडरेग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट जीता। धीरे-धीरे उन्हें विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियोज में काम मिलने लगा। बाद में उन्होंने मुंबई के किशोर नामित कपूर स्कूल से एक्टिंग भी सीखी है।
बता दें कि जॉन अब्राहम एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं। बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर थी, जो महज 5 करोड़ के बजट में बनी थी। हालांकि, फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की थी। इसके अलावा उन्होंने परमाणु, सत्यमेव जयते, सत्यमेव जयते 2, अटैक जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की है।
जॉन अब्राहम ने साया, पाप, धूम, एलान, काल, गमर मसाला, जिंदा, दोस्ताना, न्यूयॉर्क, फोर्स, देसी ब्वॉयज, हाउसफुल 2, मद्रास कैफे, सत्यमेव जयते, बाटला हाउस, पागलपंती, मुंबई सागा, जैसी कई फिल्मों में काम किया है। बता दें कि उनकी अपकमिंग फिल्म अटैक हैं।
ये भी पढ़ें-
John Abraham Birthday:बचपन में ऐसे दिखते थे जॉन अब्राहम, कमाते हैं करोड़ों पर आज भी रिक्शा से चलते हैं मां बाप
Urfi Javed ने ब्लू ब्रा के ऊपर पहनी ऐसी ड्रेस, फैंस ने कहा- उर्फी ने अब मच्छरदानी भी पहन लिया
17 साल पहले इस वजह से चली गई थी Salman Khan के इस को-एक्टर की जान, जानें अब कौन-कौन हैं फैमिली में