- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 9 साल तक बिपाशा बसु के साथ लिव इन में रहा ये एक्टर फिर एक्ट्रेस को धोखा देकर इनसे की थी शादी
9 साल तक बिपाशा बसु के साथ लिव इन में रहा ये एक्टर फिर एक्ट्रेस को धोखा देकर इनसे की थी शादी
मुंबई. जॉन अब्राहम 47 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 17 दिसंबर, 1972 को कोच्चि में हुआ था। मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाले जॉन एक्टिंग फील्ड में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए लेकिन उनकी पर्सनल और लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही। उन्होंने 2014 में एआरआई प्रिया रुंचाल से शादी की थी। शादी से पहले वे 9 साल तक बिपाशा बसु के साथ लिव इन में रहे थे। हालांकि, उनके द्वारा बिपाशा को दिए गए धोखे की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया था।
15

जॉन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। मॉडलिंग में किस्मत आजमाने के बाद 2003 में आई फिल्म 'जिस्म' से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की। पिछले 16 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव है। बी-टाउन में जॉन और बिपाशा का अफेयर काफी सुर्खियों में रहा। अफेयर के दौरान दोनों लिव इन रिलेशन में भी रहे।
25
2014 में न्यू ईयर पर जॉन ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने न्यू ईयर में अपने फैन्स को विश करते हुए लिखा था- 'इस साल आप सबकी लाइफ में प्यार और बहुत सारी खुशियां आए.. लव जॉन और प्रिया अब्राहम'। दरअसल, ये ट्वीट उन्होंने गलती से कर दिया था। और इसमें उन्होंने अपनी एनआरआई गर्लफ्रेंड प्रिया रुंचाल का नाम लिखा था।
35
जॉन के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद बिपाशा को पता कि जॉन उनके साथ ही प्रिया को भी डेट कर रहे हैं। उन्हें अहसास हुआ कि जॉन उन्हें धोखा दे रहे हैं। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। एक इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा था- 'मुझे इस सदमे से निकलने में कई महीने लग गए थे। मेरे लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था कि मेरा और जॉन का रिश्ता टूट गया है'।
45
बिपाशा ने कहा था- 'जॉन की वजह से मैंने लोगों से मिलना-जुलना छोड़ दिया था। मैं अपना पूरा समय सिर्फ जॉन की ही देती थी। फिल्में तक करना बंद कर दी थी'। बता दें कि प्रिया से जॉन की मुलाकात जिम में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। और इसी जिम में बिपाशा- जॉन साथ वर्कआउट करते थे। बिपाशा को दोनों के अफेयर की भनक नहीं थी।
55
जॉन ने साया, पाप, धूम, एलान, काल, गमर मसाला, जिंदा, दोस्ताना, न्यूयॉर्क, फोर्स, देसी ब्वॉयज, हाउसफुल 2, मद्रास कैफे, सत्यमेव जयते, बाटला हाउस , पागलपंती जैसी फिल्मों में काम किया है। बता दें कि उनकी अपकमिंग फिल्म मुंबई सागा, अटैक और सत्यमेव जयते 2 हैं।
Latest Videos