- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या राय के ससुर की इस फिल्म में दिखाया आलीशान बंगला असल में क्या और कहां है?
क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या राय के ससुर की इस फिल्म में दिखाया आलीशान बंगला असल में क्या और कहां है?
- FB
- TW
- Linkdin
इन्हीं में एक फिल्म कभी खुशी कभी गम का रायचंद हाउस (अमिताभ बच्चन का घर) तो आपको याद ही होगा। बता दें ये आलिशान पैलेस इंग्लैंड का वेडेसडॉन मैनर है।
शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना का कॉलेज जिसमें सुष्मिता सेन टीचर थी, असल में वो दार्जीलिंग का सेंट पॉल स्कूल है।
फिल्म बोल बच्चन में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और आसिन थे, इस फिल्म में अजय देवगन को एक आलीशान घर का मालिक बताया गया था। वो घर दरअसल जयपुर का कोमू पैलेस है।
करन जौहर की सुपरहिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का आलीशान स्कूल तो आपको याद ही होगा। बता दें कि वह कोई स्कूल नहीं बल्कि देहरादून का फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट है।
फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर की फैमिली जिस हवेली में रहती है, दरअसल वह घर नहीं बल्कि पटियाला के पास स्थित नाभा हवेली है।
फिल्म गदर एक प्रेमकथा का एक्शन सीन तो आपको याद ही होगा जहां सनी देओल हैंडपंप उखाड़ते हैं। यह सीन लखनऊ के लॉ मार्टिनियर कॉलेज का था।
फिल्म ये जवानी है दीवानी में जिस भव्य और खूबसूरत महल में कल्कि कोच्लिन की शादी होती है, वह उदयपुर का ओबेरॉय उदयविलास पैलेस है।
फिल्म मोहब्बतें में जो आपने आलीशान गुरुकुल स्कूल देखा था, जिसके प्रिंसिपल अमिताभ बच्चन थे। दरअसल वो स्कूल नहीं बल्कि इंग्लैंड का लांग्लेट हाउस था।
फिल्म रंग दे बसंती में आमिर खान जिस झील में छलांग लगाते हैं, बता दें कि ये झील जयपुर के नाहरगढ़ किले में मौजूद है और इस झील की गिनती भूतिया जगहों में की जाती है।
आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में आपने जो इंजीनियरिंग कॉलेज देखा था वह बेंगलुरु का आईआईएम कॉलेज था।